ETV Bharat / city

सिरमौर में रोड स्वीपिंग मशीन ट्रायल: औद्योगिक शहर कालाअंब की सड़कों को किया जाएगा साफ - Himachal Hindi news

ला सिरमौर के औद्योगिक शहर कालाअंब की सड़कों को साफ करने के लिए रोड स्वीपिंग मशीन का ट्रायल किया (road sweeping machine trial in sirmaur)गया, जोंकि सफल रहा. लिहाजा अब प्रतिदिन कालाअंब बैरियर से त्रिलोकपुर खैरी तक की सड़क पर धूल मिट्टी को साफ करने के लिए इस मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा. डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिला प्रशासन ने सीएसआर के माध्यम से मिली इस मशीन का इस्तेमाल औद्योगिक शहर कालाअंब (industrial city kalamb)के सड़कों को साफ करने के लिए करने का निर्णय लिया.

road sweeping machine
रोड स्वीपिंग मशीन
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 3:58 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर के औद्योगिक शहर कालाअंब की सड़कों को साफ करने के लिए रोड स्वीपिंग मशीन का ट्रायल किया (road sweeping machine trial in sirmaur)गया, जोंकि सफल रहा. लिहाजा अब प्रतिदिन कालाअंब बैरियर से त्रिलोकपुर खैरी तक की सड़क पर धूल मिट्टी को साफ करने के लिए इस मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा. डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिला प्रशासन ने सीएसआर के माध्यम से मिली इस मशीन का इस्तेमाल औद्योगिक शहर कालाअंब (industrial city kalamb)के सड़कों को साफ करने के लिए करने का निर्णय लिया, जिसके तहत उद्योग विभाग को इस मशीन को इस्तेमाल करने का कार्यभार सौंपा गया.


डीसी ने बताया कि जिला सिरमौर के औद्योगिक शहर कालाअंब व पांवटा साहिब वायु गुणवत्ता सूचकांक में अन्य शहरों के मुकाबले अच्छी स्थिति में नहीं. इसलिए इन दोनों शहरों की वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि यदि यह प्रयास कालाअंब में सफल होता है, तो जिला सिरमौर के अन्य जगहों में भी इस तरह की मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. डीसी ने बताया कि इस रोड स्वीपिंग मशीन की खूबी यह है कि यह वैक्यूम क्लीनर के जरिए सड़क किनारे फुटपाथ के साथ-साथ जमा होने वाले कचरे को भी उठाती और साथ ही सफाई के दौरान धूल भी नहीं उठने देती, क्योंकि इसमें साथ-साथ पानी का छिड़काव भी होता रहता है.

नाहन: जिला सिरमौर के औद्योगिक शहर कालाअंब की सड़कों को साफ करने के लिए रोड स्वीपिंग मशीन का ट्रायल किया (road sweeping machine trial in sirmaur)गया, जोंकि सफल रहा. लिहाजा अब प्रतिदिन कालाअंब बैरियर से त्रिलोकपुर खैरी तक की सड़क पर धूल मिट्टी को साफ करने के लिए इस मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा. डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिला प्रशासन ने सीएसआर के माध्यम से मिली इस मशीन का इस्तेमाल औद्योगिक शहर कालाअंब (industrial city kalamb)के सड़कों को साफ करने के लिए करने का निर्णय लिया, जिसके तहत उद्योग विभाग को इस मशीन को इस्तेमाल करने का कार्यभार सौंपा गया.


डीसी ने बताया कि जिला सिरमौर के औद्योगिक शहर कालाअंब व पांवटा साहिब वायु गुणवत्ता सूचकांक में अन्य शहरों के मुकाबले अच्छी स्थिति में नहीं. इसलिए इन दोनों शहरों की वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि यदि यह प्रयास कालाअंब में सफल होता है, तो जिला सिरमौर के अन्य जगहों में भी इस तरह की मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. डीसी ने बताया कि इस रोड स्वीपिंग मशीन की खूबी यह है कि यह वैक्यूम क्लीनर के जरिए सड़क किनारे फुटपाथ के साथ-साथ जमा होने वाले कचरे को भी उठाती और साथ ही सफाई के दौरान धूल भी नहीं उठने देती, क्योंकि इसमें साथ-साथ पानी का छिड़काव भी होता रहता है.

ये भी पढ़ें : Snowfall in Mandi: मंडी के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी, डीसी मंडी ने लोगों से की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.