नाहन: शहर की सड़कों व गलियों में कई स्थानों पर काफी समय से कंडम वाहन पड़े हुए हैं. जिस कारण शहर में पार्किंग की समस्या विकराल बनी हुई है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रोड सेफ्टी क्लब ने इस संदर्भ में एसपी सिरमौर को ज्ञापन सौंप कर कंडम वाहनों को कब्जे में लेने की मांग की है.
रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष विशाल तोमर का कहना है कि वैध पार्किंग समेत शहर के अनेक हिस्सों में ऐसे वाहन पार्क किए गए हैं, जो सालों से इस्तेमाल में नहीं लाए जा रहे हैं. ऐसे में रोजाना चलने वाले वाहनों के लिए पार्किंग उपलब्ध नहीं हो पा रही है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से ऐसे वाहनों को कब्जे में लेने की मांग की है.
विशाल तोमर ने कहा कि समस्या को लेकर प्रतिनिधि मंडल एसपी सिरमौर से मिला है और जल्द समस्या के समाधान की मांग की है. उन्होंने कहा कि क्लब पुलिस और नगर परिषद के साथ मिलकर इस समस्या का जल्द समाधान निकालेगा.
बता दें कि नाहन शहर में पार्किंग की समस्या लंबे समय से चली आ रही है. ऐसे में रोड सेफ्टी क्लब समय-समय पर लोगों की समस्याओं को पुलिस प्रशासन के समक्ष उठाता रहता है. अब देखना ये होगा कि उपरोक्त मामले पर पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई अमल में लाता है.