नाहन: जिला सिरमौर के नाहन में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. विधानसभा उपाध्यक्ष ने नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण करते हुए आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली.
परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. वहीं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया.
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने जनसमूह को संबोधित करते हुए देश सहित प्रदेशवासियों को 71 में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश ने संविधान को अपनाया और भारत सही अर्थों में गणतंत्र बना था. संविधान सभी देशवासियों को बिना किसी भेदभाव के विकास व उत्थान के समान अवसर प्रदान करता है. यह पावन अवसर हमें आत्म विशेषण करने का भी अवसर प्रदान करता है.
इसके साथ ही उन्होंने देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले रणबांकुरों को भी याद किया. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया. कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप, खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर सीजीएम किन्नौर ने दी बधाई, कहा- कानून सभी के लिए बराबर