ETV Bharat / city

वामन द्वादशी मेले में राठी की नाटी पर झूमे सांसद सुरेश कश्यप, रीना ठाकुर ने भी मचाया धमाल

author img

By

Published : Sep 13, 2019, 7:04 PM IST

राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में रीना ठाकुर व ठाकुर दास राठी ने हिंदी व पहाड़ी गानों की प्रस्तुति देकर समां बांधा. पहाड़ी कलाकार रीना ठाकुर के मंच संभालते ही तालियों की गडगड़ाहट से पंडाल गूंज उठा. उन्होंने 'पाणी आगे मजनू देशों रे', 'बुरा नी मानना मेरी बातों रा' जैसे गायक गाए.

डिजाइन फोटो

नाहन: सराहां में आयोजित राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में रीना ठाकुर व ठाकुर दास राठी ने हिंदी व पहाड़ी गानों की प्रस्तुति देकर समां बांधा. अंतिम सांस्कृतिक संध्या में सांसद सुरेश कश्यप बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.

मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी कलाकार रीना ठाकुर के मंच संभालते ही तालियों की गडगड़ाहट से पंडाल गूंज उठा. उन्होंने 'पाणी आगे मजनू देशों रे', 'बुरा नी मानणा मेरी बातों रा', 'बेलवे बुरा आया जमाना' आदि पहाड़ी गीतों के साथ-साथ हिंदी गानों से दर्शकों को बांधे रखा.

इसके बाद ठाकुर दास राठी ने मंच संभालते हुए 'सावन में लग गई आग', 'शाबाशे शाबाशे', बांकी चंद्रा' के आलावा भक्ति गीत पेश किए. इससे पहले स्थानीय स्कूली छात्रों ने भी रंगारंग कार्यक्रम पेश किए. इसी बीच सासंद सुरेश कश्यप ने भी कलाकरों के साथ नाटी डाली.

वीडियो.

राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला प्रदेश का प्रसिद्ध एवं पारंपरिक मेला है और इसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है.

नाहन: सराहां में आयोजित राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में रीना ठाकुर व ठाकुर दास राठी ने हिंदी व पहाड़ी गानों की प्रस्तुति देकर समां बांधा. अंतिम सांस्कृतिक संध्या में सांसद सुरेश कश्यप बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.

मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी कलाकार रीना ठाकुर के मंच संभालते ही तालियों की गडगड़ाहट से पंडाल गूंज उठा. उन्होंने 'पाणी आगे मजनू देशों रे', 'बुरा नी मानणा मेरी बातों रा', 'बेलवे बुरा आया जमाना' आदि पहाड़ी गीतों के साथ-साथ हिंदी गानों से दर्शकों को बांधे रखा.

इसके बाद ठाकुर दास राठी ने मंच संभालते हुए 'सावन में लग गई आग', 'शाबाशे शाबाशे', बांकी चंद्रा' के आलावा भक्ति गीत पेश किए. इससे पहले स्थानीय स्कूली छात्रों ने भी रंगारंग कार्यक्रम पेश किए. इसी बीच सासंद सुरेश कश्यप ने भी कलाकरों के साथ नाटी डाली.

वीडियो.

राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला प्रदेश का प्रसिद्ध एवं पारंपरिक मेला है और इसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है.

Intro:राज्यस्तरीय सराहां मेले की अंतिम संध्या में कलाकारों ने मचाया धमाल
नाहन। सराहां में आयोजित राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में रीना ठाकुर व ठाकुर दास राठी ने कई हिंदी व पहाड़ी गानों की प्रस्तुति देकर समां बांधा। अंतिम सांस्कृतिक संध्या में सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। Body:इस दौरान सराहां का कुश्ती मैदान भीड़ से खचाखच भरा रहा। पहाड़ी कलाकार रीना ठाकुर के मंच संभालते ही तालियों की गडग़ड़ाहट से पंडाल गूंज उठा। उन्होंने पाणी आगे मजनू देशों रे, बुरा नी मानना मेरी बातों रा, बेलवे बुरा आया जमाना आदि पहाड़ी गीतों के साथ साथ हिंदी गानों से दर्शकों को बांधे रखा। इसके बाद ठाकुर दास राठी ने मंच संभाला। उन्होंने सावन में लग गई आग, शाबाशे शाबाशे, बांकी चंद्रा व भक्ति गीत पेश किए। इससे पूर्व स्थानीय स्कूली छात्रों ने भी रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। भगवान वामन को समर्पित तीन दिवसीय वामन द्वादशी मेला धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.