पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा में हादसा बेरी गेट से टकराने पर व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने 108 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी अनुसार युवक नेशनल हाईवे 07 पांवटा साहिब से माजरा की ओर आ रहा था. व्यक्ति की पहचान परमजीत निवासी माजरा के रूप में हुई है.
मामले की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ डॉक्टर संजीव सहगल ने बताया कि माजरा पुलिस टीम बुधवार रात एक घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से पांवटा साहिब अस्पताल में लाया गया था. जिसे आपातकालीन में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ेंःकोरोना वायरस के चलते शिमला पार्किंग स्थलों को किया सेनेटाइज, लोगों को किया जा रहा जागरूक