राजगढ़: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की आधा दर्जन पंचायतों के कई गांवों को जोड़ने वाली बघार-गेथल-बझेड़-मंडीखड़ाना सड़क की तस्वीर नाबार्ड के माध्यम से 4 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से बदलेगी. इस सड़क को बनाने की मांग वर्षों से चल रही थी. वहीं, अब इस सड़क के निर्माण कार्य को पीडब्ल्यूडी विभाग ने शुरू करवा दिया है.
किसानों को होती थी भारी परेशानी
बड़े पैमाने पर नकदी फसल लगाए जाने वाले इस क्षेत्र में सड़क की अच्छी सुविधा ना होने के कारण बरसात में तीन से चार किलोमीटर दूर सड़क तक पहुंचाना पड़ता था, जिस कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था.
कई पंचायत के लोगों को मिला लाभ
इस सड़क से बागथन-बनाहं धीनी, लाना बांका, धार टिक्करी व बजगा पंचायत के गांव लाभान्वित होते हैं. इस सड़क पर नाबार्ड के तहत 4 करोड़ 43 लाख रुपये लगने से सड़क की की दूरी सराहां पहुंचने में आधी हो जाएगी. वहीं, क्षेत्र के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.
खाले पर पुल का भी किया जाएगा निर्माण
इस बजट के माध्यम से सड़क को जहां चौड़ा किया जाएगा. वहीं, सोलिंग, बेरिंग, टायरिंग, नाली निर्माण, डंगा निर्माण, सड़क के बीचों बीच आने वाले एक खाले पर पुल का निर्माण भी किया जाएगा. गौरतलब हो कि पुल बनने से जहां बागथन आने वाले स्कूल के बच्चों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं, क्षेत्र के किसानों व दूध उत्पादकों को अपनी नकदी फसलें, दूध बेचने में भी परेशानी नहीं होगी.
कम समय में पूरा किया जाएगा सड़क का काम
पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने कहा कि बीजेपी सरकार व उनका एक ही लक्ष्य है कि हर क्षेत्र हर गांव-घर को विकास की दृष्टि से विकसित किया जाए. उन्होंने कहा कि सड़क की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जायेगा. वहीं, कार्य को भी कम समय में पूरा किया जायेगा.
4 करोड़ 43 लाख की लागत से बनाई जाएगी सड़क
विभाग के सहायक अभियंता अभय सिंह चौहान ने बताया कि यह सड़क नाबार्ड के तहत 4 करोड़ 43 लाख की लागत से बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस सड़क को बनाने का कार्य जोरों से चल रहा है. विभाग की कोशिश रहेगी कि इस सडक के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.