पांवटा साहिबः प्रदेश में बरसात का सीजन जारी है. उपमंडल पांवटा साहिब में हुई बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. इसे लेकर पुरुवाला थाना प्रभारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से नदी-नाले के पास न जाने की अपील की है.
पुरुवाला थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गिरी और टोंस नदी उफान पर हैं. यमुना नदी में भी जलस्तर बढ़ रहा है. बारिश के चलते नदियो में पानी ज्यादा बढ़ गया है तो ऐसे में सभी लोग नदी-नाले से दूर रहें. उन्होंने पूरुवाला, सालवाला, नवादा मानपुर, देवड़ा, राजबन, सतौन, किलौड़ क्षेत्र के लोगों से विशेषकर ये अपील की है.
वहीं, इस दौरान थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को भी हिदायत दी है कि नदी-नालों के किनारे जाकर हालात का जायजा लें. बता दें कि बरसात के दिनों में सिरमौर जिले में पहले कई बार हादसे हो चुके हैं, जिसको देखते हुए प्रशासन लोगों को अलर्ट रहने की अपील कर रहा है.
जिला सिरमौर की टॉन्स नदी और गिरी नदी में पानी बढ़ जाने के बाद यमुना नदी भी उफान पर आ जाती है. इसके चलते खतरा और बढ़ जाता है. हालांकि पावटा साहिब में मौसम विभाग ने बताया कि यमुना नदी अभी खतरे के निशान तक नहीं पहुंची है, लेकिन लोगों को सतर्क रहना चाहिए और नदी-नालों के करीब बिल्कुल भी न जाएं.
ये भी पढ़ें- गैलेन्ट्री पुरस्कारों की घोषणा, हिमाचल के 4 पुलिस अधिकारियों को सम्मान
ये भी पढ़ें- राठौर का बागवानी मंत्री पर पलटवार, कहा- विशेषज्ञ न बनें, बीमारी की रोकथाम के प्रयास करें