नाहन: कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला सिरमौर में कल्याण विभाग ने पेंशनरों को राहत प्रदान की है. पेंशन लाभार्थियों को इस महीने की पेंशन डाक विभाग के जरिए उनके घर द्वार पर ही मुहैया करवाई जाएगी.
दरअसल डाक विभाग का प्रतिनिधि घर-घर जाकर पेंशन लाभार्थियों की आवश्यकता अनुसार विड्रोल फॉर्म भरवा कर पेंशन अदा करेगा. साथ ही पेंशन अदायगी के समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने और फॉर्म भरते समय पेन का आदान-प्रदान करने से भी बचने की अपील की गई है.
पेंशन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत व जानकारी के लिए हेमशंकर अधीक्षक डाकघर सोलन मंडल को 94181-47055 और अनोखे लाल सहायक अधीक्षक को 94185-79020 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला में डाकघर के लोगों को पूरी तरह से अधिकृत कर दिया गया है. सामाजिक पेंशन लोगों को घर द्वार पर ही मिले. लोग लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर न निकलें.
कुल मिलाकर लॉकडाउन के दौरान आम जनता की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि लोग घरों में ही रहें.
ये भी पढ़ें: चंबा में कोरोना से जंग: खजुआ पंचायत में 'NO ENTRY', सभी मार्गों को ग्रामीणों ने किया बंद