ETV Bharat / city

पांवटा: NH-707 गिरी नदी पर बने लोहे के पुल की हालत खस्ता, जान जोखिम में डाल कर सफर कर रहे लोग - Poor condition of bridge over Giri river

एनएच 707 पांवटा-शिलाई सड़क पर (NH 707 Paonta Shillai road) सतोन में गिरी नदी पर बने लोहे के पुल की प्लेट 6 महीने से क्षतिग्रस्त हो गई है. जिस कारण लोग अपनी जान को जोखिम में डाल कर (Poor condition of bridge over Giri river ) इस पुल पर आवाजाही करने को मजबूर हैं, लेकिन विभाग इस समस्या की कोई सुध ही नहीं ले रहा है.

Poor condition of bridge over Giri river
गिरी नदी पर बने लोहे के पुल की हालत खस्ता
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 12:44 PM IST

पांवटा-साहिब: एनएच 707 पांवटा से शिलाई सड़क पर सतोन में गिरी नदी पर बना लोहे का पुल इन दिनों लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है. दरअसल लोहे के पुल की प्लेट 6 महीने से क्षतिग्रस्त हो गई है. ऐसे में लोग डर-डर कर इस पुल पर आवाजाही करने (Poor condition of bridge over Giri river) को मजबूर हैं, लेकिन विभाग इस समस्या की कोई सुध ही नहीं ले रहा है.

बता दें कि शिलाई विधानसभा के सैकड़ों गांव के लोग इसी पुल से रोजाना पांवटा, नाहन, सोलन, शिमला, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, आदि क्षेत्रों के लिए आवाजाही करते हैं. ऐसे में कभी भी ये पुल लोगों की जान के लिए जोखिम का कारण बन सकता है. यह पुल क्षेत्र के लोगों की जीवन रेखा है, लेकिन विभाग की जरा सी लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है.

गिरी नदी पर बने लोहे के पुल की हालत खस्ता

वहीं, अब क्षेत्र के लोगों का धैर्य भी जवाब दे रहा है. मौके पर वाहन चालकों ने बताया कि पुल सही करने का कार्य जल्द शुरू किया जाए. इस समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए. इन लोहे की प्लेटों को हर बार वेल्डिंग की जाता है, लेकिन जैसे ही यहां पर लोडिंग वाहन गुजरते हैं प्लेटें टूट जाती हैं. ऐसे में ये पुल कभी भी किसी बड़े हादसे को न्यौता दे सकता है. स्कूली बच्चे यहां पर पैदल चल कर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचते हैं.

लोगों ने स्थानीय प्रशासन व राजनेताओं से आग्रह (Poor condition of bridge over Giri river ) किया है कि टूटी हुई प्लेटों की जगह नई प्लेट लगाने का काम शुरू करवाया जाए. वहीं, नेशनल हाईवे-707 के सहायक अभियंता सूर्यकांत से जब इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि सड़क को डबल लेन बनाने का कार्य चला हुआ है. फिलहाल यहां पर चेतावनी बोर्ड लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जल्द से जल्द इसका समाधान भी कराया जाएगा.

पांवटा-साहिब: एनएच 707 पांवटा से शिलाई सड़क पर सतोन में गिरी नदी पर बना लोहे का पुल इन दिनों लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है. दरअसल लोहे के पुल की प्लेट 6 महीने से क्षतिग्रस्त हो गई है. ऐसे में लोग डर-डर कर इस पुल पर आवाजाही करने (Poor condition of bridge over Giri river) को मजबूर हैं, लेकिन विभाग इस समस्या की कोई सुध ही नहीं ले रहा है.

बता दें कि शिलाई विधानसभा के सैकड़ों गांव के लोग इसी पुल से रोजाना पांवटा, नाहन, सोलन, शिमला, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, आदि क्षेत्रों के लिए आवाजाही करते हैं. ऐसे में कभी भी ये पुल लोगों की जान के लिए जोखिम का कारण बन सकता है. यह पुल क्षेत्र के लोगों की जीवन रेखा है, लेकिन विभाग की जरा सी लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है.

गिरी नदी पर बने लोहे के पुल की हालत खस्ता

वहीं, अब क्षेत्र के लोगों का धैर्य भी जवाब दे रहा है. मौके पर वाहन चालकों ने बताया कि पुल सही करने का कार्य जल्द शुरू किया जाए. इस समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए. इन लोहे की प्लेटों को हर बार वेल्डिंग की जाता है, लेकिन जैसे ही यहां पर लोडिंग वाहन गुजरते हैं प्लेटें टूट जाती हैं. ऐसे में ये पुल कभी भी किसी बड़े हादसे को न्यौता दे सकता है. स्कूली बच्चे यहां पर पैदल चल कर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचते हैं.

लोगों ने स्थानीय प्रशासन व राजनेताओं से आग्रह (Poor condition of bridge over Giri river ) किया है कि टूटी हुई प्लेटों की जगह नई प्लेट लगाने का काम शुरू करवाया जाए. वहीं, नेशनल हाईवे-707 के सहायक अभियंता सूर्यकांत से जब इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि सड़क को डबल लेन बनाने का कार्य चला हुआ है. फिलहाल यहां पर चेतावनी बोर्ड लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जल्द से जल्द इसका समाधान भी कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.