पांवटा साहिबः जिला में खनन माफियाओं पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. खनन माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए खुद पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा खनन माफियाओं के इलाके में पहुंचे ओर ड्रोन कैमरे की सहायता से पूरी नदी का जायजा लिया.
पुलिस बल को देखकर खनन माफियाओं में खलबली मच गई, हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही खनन माफिया अपने ट्रैक्टरों को नदियों से दूर भगाने में कामयाब हो गए थे. इसके बाद भी नदियों के किनारे कुछ ट्रैक्टर ड्रोन कैमरे में कैद हो गए. पुलिस अधीक्षक ने ऐसे लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि जल्द ही ऐसे काम को छोड़ दें, अन्यथा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
बता दें कि पुरुवाला थाना के अंतर्गत मतरालियों और नवादा में सैकड़ों ट्रैक्टर की सहायता से रोजाना गिरी नदी और यमुना नदी में अवैध खनन किया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार को रॉयल्टी का लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. माइनिंग विभाग की ओर से कार्रवाई न करने के कारण माफियाओं के हौंसले बुलंद हो गए हैं.
हालांकि पुरुवाला पुलिस और पांवटा पुलिस ने मिलकर हाल ही में नदियों में खनन कर रहे माफियाओं से लगभग 3 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला था. पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने देवी नगर से लेकर मतरालियों तक का जायजा लिया. दरअसल इस रास्ते में हमेशा क्रेशर से आ रहे ट्रकों के कारण जाम की स्थिति बन जाती है. जिसका ड्रोन से निरीक्षण किया गया. साथ ही खनन माफियाओं पर कार्रवाई अमल में लाने के लिए माफियाओं को हिदायत दी.
ये भी पढ़ेंः नाहन मेडिकल काॅलेज की 2 और स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित, एहतियातन किया गया होम आइसोलेट