पांवटा साहिबः संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने 54 जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की है.
जिला सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद प्रशासन ने 5 पंचायतों को सील कर दिया था, जिसमें माजरा, पूरूवाला, सूरजपुर, मिश्रवाला, लोहगढ़ शामिल है. विधायक सुखराम चौधरी ने इन पंचायतों में जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण किया और लोगों को जागरूक किया.
विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. हम सभी को इस जंग को जीतना है. प्रधानमंत्री ने जो सात बातें कही है, उसका सभी को पालन करना है. वहीं, पुरुवाला की हरिजन बस्ती में उन्होंने सेनिटाइजर का भी वितरण किया.