पांवटा साहिब: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन लोगों को जागरुक करते हुए सावधानियां बरतने की अपील कर रही है. सरकार ने बाहर आने जाने वाले सभी लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया है. मास्क न पहनने वाले व्यक्ति का 1000 रुपये का चालान किया जा रहा है.
पुलिस ने 5 दिनों में वसूला 72,700 रुपये जुर्माना
एसपी सिरमौर के आदेशों के बाद पांवटा साहिब में चार थाना प्रभारियों ने पांच दिनों में 164 लोगों के चालान काटकर 72,700 रुपये का जुर्माना वसूला है. पुलिस टीम लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक कर रही है. एसपी पांवटा ने थाना प्रभारियों को आदेश पारित किए थे कि शहर में जगह-जगह कटआउट लगाए जाए और लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जाए.
पुलिस ने काटे 149 ट्रैफिक चालान
वहीं, लोगों को मास्क वितरण किए जाए. पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद पांवटा के हर दुकान में जाकर पुलिस टीम बिना मास्क के दुकानदारों के चालान काट रही हैं. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने 149 ट्रैफिक चालान काटे जिसमें 45,300 का जुर्माना वसूला गया. मास्क न पहनने वाले लोगों से 7000 रुपये चालान काटे गए हैं.
अवैध माइनिंग करने वालों पर 20,000 का जुर्माना
नदियों में अवैध माइनिंग करने वालों के चालान काटे 20000 का जुर्माना वसूला गया. वहीं, बीड़ी सिगरेट पीने वाले 400 रुपये का जुर्माना वसूला गया और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. वहीं, पांवटा डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि शहर में पुलिस टीम हर चौक चौराहे शोरूम और बाजार में बिना मास्क के नजर आए लोगों के चालान काट रही है.
डीएसपी लेंगे मौके का जायजा
इसके अलावा बिना दस्तावेज हेलमेट के सड़कों पर घूमते हुए लोगों के भी चालान काटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद वह खुद भी शहर का जायजा ले रहे हैं और लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रहे हैं.
पढ़ें: निगम भंडारी बने हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, यदुपति को बनाया गया कार्यवाहक अध्यक्ष
पढ़ें: धर्मशाला में वॉल पेंटिंग के माध्यम से दिया जा रहा कोरोना से बचने का संदेश