पांवटा साहिब: अवैध शराब के व्यापार पर लगाम लगाने के लिए वन विभाग ने खारा वन क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए शराब की सात भट्टियों के साथ-साथ 19 ड्रामों में भरकर रखी गई लगभग 2 हजार लीटर लाहन को भी नष्ट किया है.
नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस नीति अपनाए हुए है, जिसके तहत पांवटा व आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब माफिया पर शिकंजा कसा जा रहा है. शनिवार को वन कर्मियों की दो टीमों ने खारा वन क्षेत्र में दबिश दी, लेकिन शराब माफिया मौके से फरार हो गए. खरा वन क्षेत्र में दबिश से पहले सिंगारपुरा पुलिस ने भंगानी वन क्षेत्र में शराब की 8 भट्टियों और हजारों लीटर लहन नष्ट की थी.
गौरतलब है कि भंगानी वन क्षेत्र और खारा वन क्षेत्र में शराब की दर्जनों अवैध भट्टियां चलती हैं. यहां बनने वाली अवैध कच्ची शराब उत्तराखंड सहित हरियाणा में भी सप्लाई की जाती है. इस क्षेत्र में शराब माफिया का बढ़ा गैंग काम कर रहा है, लेकिन प्रदेश में नशे के खिलाफ सरकार की सख्त नीति के चलते यहां 3 दिन के भीतर दो बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई हैं.