ETV Bharat / city

शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 2 हजार लाहन और सात भट्टिया की नष्ट

पांवटा साहिब के भंगानी वन क्षेत्र और खारा वन क्षेत्र में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए शराब की 7 भट्टियों के साथ- साथ19 ड्रामों में पड़ी लगभग 2000 लीटर कच्ची लाहन को भी नष्ट किया है.

शराब नष्ट करते वन कर्मी
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 10:38 PM IST

पांवटा साहिब: अवैध शराब के व्यापार पर लगाम लगाने के लिए वन विभाग ने खारा वन क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए शराब की सात भट्टियों के साथ-साथ 19 ड्रामों में भरकर रखी गई लगभग 2 हजार लीटर लाहन को भी नष्ट किया है.

नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस नीति अपनाए हुए है, जिसके तहत पांवटा व आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब माफिया पर शिकंजा कसा जा रहा है. शनिवार को वन कर्मियों की दो टीमों ने खारा वन क्षेत्र में दबिश दी, लेकिन शराब माफिया मौके से फरार हो गए. खरा वन क्षेत्र में दबिश से पहले सिंगारपुरा पुलिस ने भंगानी वन क्षेत्र में शराब की 8 भट्टियों और हजारों लीटर लहन नष्ट की थी.

वीडियो

गौरतलब है कि भंगानी वन क्षेत्र और खारा वन क्षेत्र में शराब की दर्जनों अवैध भट्टियां चलती हैं. यहां बनने वाली अवैध कच्ची शराब उत्तराखंड सहित हरियाणा में भी सप्लाई की जाती है. इस क्षेत्र में शराब माफिया का बढ़ा गैंग काम कर रहा है, लेकिन प्रदेश में नशे के खिलाफ सरकार की सख्त नीति के चलते यहां 3 दिन के भीतर दो बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई हैं.

पांवटा साहिब: अवैध शराब के व्यापार पर लगाम लगाने के लिए वन विभाग ने खारा वन क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए शराब की सात भट्टियों के साथ-साथ 19 ड्रामों में भरकर रखी गई लगभग 2 हजार लीटर लाहन को भी नष्ट किया है.

नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस नीति अपनाए हुए है, जिसके तहत पांवटा व आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब माफिया पर शिकंजा कसा जा रहा है. शनिवार को वन कर्मियों की दो टीमों ने खारा वन क्षेत्र में दबिश दी, लेकिन शराब माफिया मौके से फरार हो गए. खरा वन क्षेत्र में दबिश से पहले सिंगारपुरा पुलिस ने भंगानी वन क्षेत्र में शराब की 8 भट्टियों और हजारों लीटर लहन नष्ट की थी.

वीडियो

गौरतलब है कि भंगानी वन क्षेत्र और खारा वन क्षेत्र में शराब की दर्जनों अवैध भट्टियां चलती हैं. यहां बनने वाली अवैध कच्ची शराब उत्तराखंड सहित हरियाणा में भी सप्लाई की जाती है. इस क्षेत्र में शराब माफिया का बढ़ा गैंग काम कर रहा है, लेकिन प्रदेश में नशे के खिलाफ सरकार की सख्त नीति के चलते यहां 3 दिन के भीतर दो बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई हैं.

Intro:खबर का बड़ा असर खाना जंगल में अवैध कच्ची शराब का कार्य धड़ल्ले से चल रहा था इसकी खबर को हमारे चैनल में बड़े प्रमुखता से उठाया और वन विभाग ने आज बड़ी कार्यवाही कीBody:वन विभाग की बड़ी कार्रवाई खारा में नष्ट की कच्ची शराब की 7 भट्टियां।

पांवटा साहिब में वन क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब माफिया पर पुलिस और वन विभाग ने शिकंजा कस दिया है। अवैध शराब के व्यापार पर लगाम लगाने के लिए वन विभाग ने खारा वन क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। वन बिभाज की दो टीमों ने शराब की 7 भट्टियों को नष्ट कर दिया है। इन भज़ट्टियों पर मौजूद लगभग 2000 लीटर लाहन (कच्ची शराब बनाने का मटेरियल) भी नष्ट कर दिया गया है।
नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस नीति अपनाए हुए है। इसी मुहीम के तहत पावटा व आसपास के क्षेत्रों में अबैध शराब माफिया पर शिकंजा कसा जा रहा है। खराब वन क्षेत्र में दबिश से पहले सिंगापुरा पुलिस ने भंगानी वन क्षेत्र में शराब की 8 भर्तियां और हजारों लीटर लहन नष्ट की थी शनिवार को वन कर्मियों की दो टीमों ने खारा वन क्षेत्र में दबिश दी हालांकि वन कर्मियों की वन क्षेत्र में दबिश से शराब माफिया के लोग मोके से फरार हो फरार हो गए। यहां वन विभाग की दो टीमों ने सात भट्टियों को नष्ट किया। यहां रखें 19 ड्रामों में पड़ी लगभग 2000 लीटर लाहन को भी नष्ट किया। वन विभाग की टीम में बलिराम शर्मा सुप्रभात नदीम कौशल भूपेंद्र कुमार विजय कुमार राकेश कुमार संदीप शर्मा सुरजीत सिंह विजय सिंह अनिल कुमार रणबीर कीर्तन पाल हरिचंद संजीव कुमार श्यामलाल आदि शामिल थे।
गौरतलब यह है कि भंगानी वन क्षेत्र और खारा वन क्षेत्र में शराब की दर्जनों अवैध भठियां चलती है। यहां बनने वाली अवैध कच्ची शराब उत्तराखंड सहित हरियाणा राज्य में भी सप्लाई की जाती है। इस क्षेत्र में शराब माफिया का बढ़ा गैंग काम कर रहा है। लेकिन प्रदेश में नशे के खिलाफ सरकार की सख्त नीति के चलते यहां 3 दिन के भीतर दो बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.