नाहन: उपमंडल राजगढ़ के सनौरा में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 27 वर्षीय रिषभ नेगी के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा सोलन रोड़ पर सनौरा क्षेत्र में वाहनों की तलाशी के लिए नाकाबंदी की गई थी. इसी बीच एक युवक को तलाशी के लिए रोका गया, तो 2 ग्राम चिट्टा बरामद बरामद किया गया.
डीएसपी दुष्यंत सरपाल ने बताया कि आरोपी युवक को अदालत में पेश किया गया है. उन्होंने बताया कि युवक किन्नौर जिला से ताल्लुक रखत है, लेकिन वर्तमान में सोलन में रह रहा था.