ETV Bharat / city

विधायक रीना कश्यप ने राजगढ़ में किया ई-वित्तीय साक्षरता मिशन का शुभारंभ

विकास खण्ड राजगढ़ की ओर से नेरी कोटली ग्राम पंचायत में ग्राम संगठन और स्वयं सहायता समूहों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण ई-साक्षरता मिशन के अंतर्गत ई-साक्षरता अभियान और वित्तीय साक्षरता बारे कार्यक्रम का शुभारंभ पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने किया.

PM E Financial Literacy Mission in Rajgarh was launched by Pachhad MLA Reena Kashyap
पच्छाद विधायक रीना कश्यप
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 7:37 PM IST

राजगढ़ः शहर में प्रधानमंत्री ई-साक्षरता मिशन का शुभारंभ कर दिया गया है. विकास खण्ड राजगढ़ की ओर से नेरी कोटली ग्राम पंचायत में ग्राम संगठन और स्वयं सहायता समूहों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण ई-साक्षरता मिशन के अंतर्गत ई-साक्षरता अभियान और वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का गुरुवार को आयोजन किया गया. इस जागरुकता अभियान का शुभारंभ पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने किया.

इस मौके पर विधायक रीना कश्यप ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से अछूता नहीं है. प्रदेश सरकार की एक बीघा योजना से पच्छाद की सैकड़ों महिलाएं लाभान्वित हुई हैं. रीना कश्यप ने सभी महिलाओं को प्रशिक्षण लेने, बैंक में खाते-खोलने और ज्यादा से ज्यादा बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया.

कार्यक्रम में बीडीओ राजगढ़ रमेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को कंप्यूटर और मोबाइल से आन लाइन फंड को ट्रांसफर करने, बिजली के बिल, रिचार्ज इत्यादी के बारे साक्षर किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से दिया जायेगा. साथ ही महिलाओं को प्रमाण पत्र भी जारी किये जायेंगे. इस दौरान उन्होंने मनरेगा, एक बीघा योजना और अन्य कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी.

राजगढ़ः शहर में प्रधानमंत्री ई-साक्षरता मिशन का शुभारंभ कर दिया गया है. विकास खण्ड राजगढ़ की ओर से नेरी कोटली ग्राम पंचायत में ग्राम संगठन और स्वयं सहायता समूहों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण ई-साक्षरता मिशन के अंतर्गत ई-साक्षरता अभियान और वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का गुरुवार को आयोजन किया गया. इस जागरुकता अभियान का शुभारंभ पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने किया.

इस मौके पर विधायक रीना कश्यप ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से अछूता नहीं है. प्रदेश सरकार की एक बीघा योजना से पच्छाद की सैकड़ों महिलाएं लाभान्वित हुई हैं. रीना कश्यप ने सभी महिलाओं को प्रशिक्षण लेने, बैंक में खाते-खोलने और ज्यादा से ज्यादा बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया.

कार्यक्रम में बीडीओ राजगढ़ रमेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को कंप्यूटर और मोबाइल से आन लाइन फंड को ट्रांसफर करने, बिजली के बिल, रिचार्ज इत्यादी के बारे साक्षर किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से दिया जायेगा. साथ ही महिलाओं को प्रमाण पत्र भी जारी किये जायेंगे. इस दौरान उन्होंने मनरेगा, एक बीघा योजना और अन्य कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.