ETV Bharat / city

पीस मील कर्मियों की हड़ताल खत्म, नाहन वर्कशॉप में शुरू हुआ बसों का मरम्मत कार्य - सिरमौर पीस मील कर्मचारी मंच

20 दिनों से जारी पीस मील कर्मियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल अब समाप्त हो गई है. परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर द्वारा बीओडी की मीटिंग में पीस मिल कर्मियों को अनुबंध में लाने की मांग स्वीकार कर ली गई है. नाहन स्थित वर्कशॉप में पीस मील कर्मचारी औजार (Piece meal workers strike ended) लेकर बसों को दुरुस्त करने में जुट गए है. रविवार को टूल डाउन स्ट्राइक पर बैठे सभी पीस मील कर्मियों का जिला सिरमौर टेक्निकल यूनियन ने वर्कशॉप में स्वागत किया.

Piece meal employee strike ended
पीस मील कर्मियों की हड़ताल खत्म
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 5:33 PM IST

नाहन: 20 दिनों से जारी पीस मील कर्मियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल अब समाप्त हो गई है. जयराम सरकार की ओर से परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर द्वारा बीओडी की मीटिंग (BOD meeting of HRTC) में पीस मिल कर्मियों को (Piece meal workers strike ended) अनुबंध में लाने की मांग स्वीकार कर ली गई है. लिहाजा जिला सिरमौर में भी सभी पीस मील कर्मी वर्कशॉप में काम पर लौट आए हैं.

नाहन स्थित वर्कशॉप में (HRTC Workshop Nahan) पीस मील कर्मचारी औजार लेकर बसों को दुरुस्त (Piece meal workers strike Himachal) करने में जुट गए है. रविवार को टूल डाउन स्ट्राइक पर बैठे सभी पीस मील कर्मियों का जिला सिरमौर टेक्निकल यूनियन सहित समस्त संगठनों व यूनियन द्वारा वर्कशॉप में स्वागत किया गया, जिसके बाद सभी ने अपना कार्य शुरू किया.

वीडियो.

जिला सिरमौर पीस मील कर्मचारी मंच के अध्यक्ष जगदीश चंद ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर सहित समस्त सहयोगी संगठनों का आभार व्यक्त किया है. जगदीश चंद ने कहा कि जयराम सरकार ने जो वादा किया था, वह पूरा करके दिखाया है. उन्होंने बताया कि बीओडी की बैठक में निर्णय (Decision of HRTC BOD meeting) लिया गया है कि प्रदेश में 989 पीस मिल कर्मियों को अनुबंध में ले लिया जाएगा. जबकि बाकी कर्मियों को मार्च व सितंबर माह में अनुबंध पॉलिसी में शामिल कर दिया जाएगा.

वहीं, इंटक के मुख्य पदाधिकारी यशपाल सिंह ने भी पीस मिल कर्मियों का वर्कशॉप में स्वागत करते हुए जयराम सरकार का आभार व्यक्त किया. बता दें कि धरना स्थल पर बैठे सभी कर्मियों को (employee contract policy in Himachal) आरएम संदीप बिष्ट अपने साथ वर्कशॉप तक लेकर गए. उन्होंने सभी पीस मिल कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि अब वह बाधित हुई बस सेवाओं को सुचारू बनाने में जुट जाएं.

ये भी पढ़ें: FIRE IN MANDI: भरारपट्ट गांव में घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

नाहन: 20 दिनों से जारी पीस मील कर्मियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल अब समाप्त हो गई है. जयराम सरकार की ओर से परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर द्वारा बीओडी की मीटिंग (BOD meeting of HRTC) में पीस मिल कर्मियों को (Piece meal workers strike ended) अनुबंध में लाने की मांग स्वीकार कर ली गई है. लिहाजा जिला सिरमौर में भी सभी पीस मील कर्मी वर्कशॉप में काम पर लौट आए हैं.

नाहन स्थित वर्कशॉप में (HRTC Workshop Nahan) पीस मील कर्मचारी औजार लेकर बसों को दुरुस्त (Piece meal workers strike Himachal) करने में जुट गए है. रविवार को टूल डाउन स्ट्राइक पर बैठे सभी पीस मील कर्मियों का जिला सिरमौर टेक्निकल यूनियन सहित समस्त संगठनों व यूनियन द्वारा वर्कशॉप में स्वागत किया गया, जिसके बाद सभी ने अपना कार्य शुरू किया.

वीडियो.

जिला सिरमौर पीस मील कर्मचारी मंच के अध्यक्ष जगदीश चंद ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर सहित समस्त सहयोगी संगठनों का आभार व्यक्त किया है. जगदीश चंद ने कहा कि जयराम सरकार ने जो वादा किया था, वह पूरा करके दिखाया है. उन्होंने बताया कि बीओडी की बैठक में निर्णय (Decision of HRTC BOD meeting) लिया गया है कि प्रदेश में 989 पीस मिल कर्मियों को अनुबंध में ले लिया जाएगा. जबकि बाकी कर्मियों को मार्च व सितंबर माह में अनुबंध पॉलिसी में शामिल कर दिया जाएगा.

वहीं, इंटक के मुख्य पदाधिकारी यशपाल सिंह ने भी पीस मिल कर्मियों का वर्कशॉप में स्वागत करते हुए जयराम सरकार का आभार व्यक्त किया. बता दें कि धरना स्थल पर बैठे सभी कर्मियों को (employee contract policy in Himachal) आरएम संदीप बिष्ट अपने साथ वर्कशॉप तक लेकर गए. उन्होंने सभी पीस मिल कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि अब वह बाधित हुई बस सेवाओं को सुचारू बनाने में जुट जाएं.

ये भी पढ़ें: FIRE IN MANDI: भरारपट्ट गांव में घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

Last Updated : Dec 19, 2021, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.