नाहन: जिला मुख्यालय नाहन से करीब 13 किलोमीटर दूर श्री रेणुका जी मार्ग में जमटा क्षेत्र में पेट्रोल-डीजल चोर (Petrol and diesel thieves in Jamta) गिरोह सक्रिय है. अब ताजा मामले में भी बीती 22 दिसंबर के रात्रि में भी क्षेत्र में पार्क कई वाहनों से पेट्रोल-डीजल चोरी करने का मामला सामने आया है. इनमें से एक जगह दोपहिया वाहनों से पेट्रोल चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मौके पर दो आरोपी दोपहिया वाहनों से किस तरह पेट्रोल चोरी कर रहे है.
दरअसल यह पहला मौका नहीं है, जब यहां वाहनों से पेट्रोल-डीजल चोरी (petrol diesel theft in nahan) करने का मामला सामने आया है, बल्कि काफी समय से इस तरह की शिकायतें सामने आ रही है. बता दें कि नवंबर माह में भी यहां से एक ट्रक के फ्यूल टैंक से करीब 120 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया था. स्थानीय लोगों की माने तो इस तरह की घटनाएं पहले भी कई हो चुकी हैं. एक जेसीबी का भी तेल चोरी कर लिया गया था.
वहीं, अभी तक तेल चोरी के आरोपियों का कुछ पता नहीं चल रहा है. अलबत्ता (Petrol diesel theft in Nahan caught on CCTV) जमटा क्षेत्र में तेल चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द पुलिस से इस मामले में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है. उधर, इस मामले में पूछे जाने पर थाना सदर नाहन के एसएचओ मानवेंद्र ठाकुर में मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बीती देर रात जमटा क्षेत्र से वाहनों से तेल चोरी की शिकायत मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें- Hati community Sirmaur: जल्द सिरे चढ़ेगा हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने का मुद्दा: सुरेश कश्यप