नाहन: ऊर्जा के स्वच्छ एवं सर्वोत्तम विकल्प के रूप में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा विकास अभिकरण (हिम ऊर्जा) लगातार (solar light scheme in himachal) प्रयासरत है. हिम ऊर्जा के यह प्रयास रंग भी ला रहे हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग हिम ऊर्जा के प्रयासों से लाभान्वित भी हो रहे हैं. वहीं जिला सिरमौर में सोलर लाइटों से गांव जगमगा रहे (solar light in Sirmaur) हैं. जिले के गांवों में जहां पिछले साल हिम ऊर्जा के माध्यम से 2571 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थी, वहीं इस वित्त वर्ष में भी अब तक 791 लाइटें ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई जा चुकी है.
यही नहीं हिम ऊर्जा सिरमौर द्वारा 6500 स्ट्रीट लाइटें लगाने का एक प्रस्ताव भी निदेशालय के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा गया है, जिसकी जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं जिले में गांव के लोग ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह लगाई जा रही सोलर लाइटों से लाभान्वित हो रहे (Sirmaur lit up with solar light) हैं. ग्रामीण पंकज ठाकुर सहित अन्यों का कहना है कि जब से गांवों में यह सोलर लाइटें लगी है, उसका बड़ा लाभ लोगों को मिल रहा है. खासकर गांवों में रास्तों, मोहल्लों में अंधेरे के कारण पेश आने वाली समस्या से छुटकारा मिल है. वह इसके लिए सरकार का आभार व्यक्त करते हैं.
वहीं, परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा ओम प्रकाश ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 6500 स्ट्रीट लाइटें लगाने का प्रस्ताव हिम ऊर्जा निदेशालय के माध्यम से भारत सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा गया है, जिसकी जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद (solar light scheme in himachal) है. इसके तहत पंचायत स्तर में 25-25 स्ट्रीट लाइटें लगाने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग, प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत भी चयनित गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही है. साथ ही पंचायतों को हिम ऊर्जा के माध्यम से 14 व 15वें वित्त आयोग में सोलर लाइटें लगवा रही है.
उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष में भी जिले में 791 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी हैं, जिसमें 271 सीट लाइटें आदर्श गांव में लगाई गई (solar light in Sirmaur) हैं. इसके अतिरिक्त 225 लाइटें अनुसूचित बाहुल्य गांव के परिवारों के लिए भी स्टेट फंड से लगाई जा रही हैं, जोकि निशुल्क लगाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि इस साल जिले के 800 बीपीएल परिवारों के लिए निशुल्क होम सोलर लाइटें लगाई जाएगी. परियोजना अधिकारी ने कहा कि ऊर्जा का लक्ष्य जिले के अंतिम व्यक्ति तक सोलर लाइटों का लाभ पहुंचाना है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में पल्स पोलियो अभियान, नौनिहालों को पिलाई गई 2 बूंद जिंदगी की