पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पच्छाद क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप को हिमाचल प्रदेश बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने बुधवार को कार्यभार संभाला है. पदभार संभालने के बाद सुरेश कश्यप शनिवार को पांवटा साहिब पहुंचे.
पांवटा साहिब उपमंडल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुरेश कश्यप का भव्य स्वागत किया. कटासना देवी पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पांवटा साहिब पहुंचने पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि सिरमौर से लगातार दूसरी बार प्रदेशाध्यक्ष चुना गया है. इस बार उन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है और 2022 में वह इसका सकारात्मक परिणाम भी देंगे.
सुरेश कश्यप ने कहा कि मिशन रिपीट के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे और कार्यकर्ताओं को एकजुट कर 2022 में एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएंगे. साथ ही सिरमौर की पांच सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाएंगे. इसके साथ ही सिरमौर के विकास को अब गति दी जाएगी.
सुरेश कश्यप ने प्रदेशाध्यक्ष बनाने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया. सुरेश कश्यप ने कहा कि जयराम और मोदी सरकार के सहयोग से सिरमौर के सारे अधूरे विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाएगा. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी भी मौजूद रहे. बता दें कि शुक्रवार को भी सुरेश कश्यप शिमला से नाहन पहुंचे थे जहां उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया था.
ये भी पढ़ें: जयराम मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, मंत्री महेंद्र ठाकुर को छोड़ सबको नई जिम्मेदारी