पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के एक सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत हो गई. जवान की मौत से उनके पैतृक गांव टोका नग्ला में शोक की लहर दौड़ गई. सीआरपीएफ के जवान के मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है.
जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ का जवान अजमल काशमी (42) निवासी टोका नग्ला असम में तैनात था. बुधवार देर रात जवान को गोली लगी, जिसके बाद जवान के साथियों ने एंबुलेंस के माध्यम से उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक जवान की मौत हो चुकी थी.
वहीं, परिजनों ने इस मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच अधिकारी नियुक्त कर परिजनों को बताया जाना चाहिए कि आखिर अजमल काश्मी की मौत किन हालातों में हुई है.
पंचायत प्रधान श्रवण सिंह ने सूचना मिलने की पुष्टि की है. अजमल खान अपने पीछे पत्नी के अलावा एक बेटा व एक बेटी छोड़ गए हैं. जवान के भाई शमशेर काशमी ने बताया कि शुक्रवार को उनके भाई का शव पैतृक गांव टोका नगला पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें- कला के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाए हुई हैं कांगड़ा पेंटिंग्स, फूल-पत्तियों से बनाए जाते हैं रंग