पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया. कोर्ट ने आरोपियों को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.
मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 12 से बाइक चोरी का मामला सामने आया था. जिसके बाद पांवटा पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने तीन आरोपियों को दो बाइकों समेत गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सतनाम निवासी गंगा नगर हरिद्वार, राहुल और मोहित निवासी पांवटा साहिब के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि शहर में पिछले 1 महीने में दर्जनों चोरियों की वारदात सामने आई हैं. वहीं, शहर में दो से तीन बाइक चोरी होने के मामले पांवटा थाना में दर्ज किए गए हैं. वहीं, पुलिस को शक है कि इन चोरों के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए हो सकते हैं और यहां से बाइक चोरी कर बाहरी राज्यों में बेचे जा रहे हैं.
डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी टीम ने तीन आरोपियों को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसमें एक व्यक्ति उत्तराखंड के हरिद्वार का बताया जा रहा है.