पांवटा साहिबः देश प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहा हैं. ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी जागरुक होकर इसस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पंचायत स्तर पर काम कर रहे हैं. पावंटा साहिब की कई पंचायतों को सील कर दिया गया है और गांव के युवा खुद यहां पहरा भी दे रहे हैं.
पांवटा साहिब के अजोली ,फूलपुर ,पंचायत के युवाओं ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बीड़ा उठा लिया है. युवाओं का कहना है कि दिन हो या रात हो युवाओं की टीम डिस्टेंस में खड़े होकर अपनी पंचायत के हर गांव के लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करेगी. पूरी पंचायत सील कर दी जाएगी गांव के सभी लोगों को घर द्वार पर ही हर सुविधा देने के लिए युवा कार्य करेंगे.
पंचायत में लोगों को आवाजाही नहीं करने दी जाएंगी. वहीं, अजौली पंचायत प्रधान सुनील ने बताया कि लोगों को हर तरह की सुविधा देने के लिए पंचायत ने भी अब कमर कस ली हैं. गांव के युवा और पंचायत मिलकर इस महामारी से बचाने के लिए हर एक प्रयास करेंगे ताकि इस महामारी की पंचायत में एंट्री ना हो पाए.