पांवटा साहिबः नगर परिषद पांवटा साहिब में कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगातार लग रहे थे. बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को लेकर नगर परिषद पांवटा साहिब के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को इस्तीफा देना पड़ा गया है.
वायरल वीडियो को लेकर आरोप है कि नगर परिषद पांवटा साहिब के उपाध्यक्ष व अध्यक्षा के पति कथित तौर पर किसी ठेकेदार से पैसों के लेनदेन को लेकर बात कर रहे हैं. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के पांवटा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने प्रेसवार्ता में बताया कि नगर परिषद उपाध्यक्ष व अध्यक्ष ने त्यागपत्र दे दिया है.
मंडल अध्यक्ष ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार को लेकर सामने आए वीडियो को देखते हुए फिलहाल नैतिकता के आधार पर अध्यक्षा ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. इसके अलावा नगर परिषद उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने पार्टी और नप दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया है.
मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि फिलहाल पार्टी इस पूरे मामले पर जिला और प्रदेश लेवल पर चर्चा करेगी और उसके बाद ही इस्तीफे पर कोई अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि पार्टी इसे राजनीतिक विरोधियों की साजिश मानती है.
वहीं, नगर परिषद उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा कि यह वीडियो उनको महज बदनाम करने के लिए बनाया गया है. नगर परिषद में हो रहे विकास कार्य को कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं जिसके तहत यह षड्यंत्र रच कर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पहाड़ी लोग इस अंदाज में बनाते हैं हिमाचली 'बिरयानी', देसी घी के साथ लगती है और भी टेस्टी