ETV Bharat / city

पांवटा कांग्रेस अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री पर बोला हमला, कहा: धरातल पर विकास नहीं दिख रहा - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पर हमला बोला है. अश्वनी शर्मा ने कहा कि आज पांवटा शहर पानी की समस्या आ रही है. भेडेवाला का पानी तारुवाला डाला जा रहा है. पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 4 में थोड़ी सी बारिश होने पर पूरी कॉलोनी में सड़क पर पानी जमा हो जा रहा है.

Ashwini Sharma
अश्वनी शर्मा
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 10:47 AM IST

पांवटा साहिब: कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पर हमला बोला है. अश्वनी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक और सूबे के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पांवटा में विकास कार्य नहीं करवा पा रहे हैं और लोगों को मुद्दों से भटका रहे हैं.

अश्वनी शर्मा ने कहा कि आज पांवटा शहर में पानी की समस्या आ रही है. भेडेवाला का पानी तारुवाला डाला जा रहा है. पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 4 में थोड़ी सी बारिश होने पर पूरी कॉलोनी के सड़क पर पानी जमा हो जा रहा है. उन्होंने मंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर इस जगह से पानी की निकासी कब होगी. अश्वनी शर्मा ने मंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि धरातल पर काम कीजिए और लोगों को विकास दिखाइए, वोटों की राजनीति मत कीजिए.

वीडियो

कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने ऊर्जा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि रात के समय ट्रकों की टाइमिंग बदलने से कुछ नहीं होता. लोग रात में आवाजाही नहीं करते हैं. ऐसे में हादसे फिर बढ़ सकते हैं. अश्वनी शर्मा ने बताया कि भगाली से उत्तराखंड को जोड़ने वाली सड़क की डीपीआर तैयार हो चुकी है. ऊर्जा मंत्री यदि जल्द इसका काम शुरु करवा दें तो 60 फीसदी ट्रैफिक कम हो जाएगा. क्रेशरों पर चलने वाले ट्रकों की भगाली पुल से आवाजाही हो जाएगी और पांवटा से पुरुवाला सड़क पर ट्रैफिक कम हो जाएगा.

कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब पूर्व विधायक किरनेश जंग ने तत्कालीन सीएम वीरभद्र से यमुना नदी के तटीकरण की अनाउंसमेंट करवाई थी. अश्वनी शर्मा ने कहा कि चौधरी जी आप विकास कार्यों का श्रेय मत लीजिए, पहले काम करवाइए.

अश्वनी शर्मा ने कहा कि इन दिनों राष्ट्रीय राज्य मार्ग का कार्य चला हुआ है, लेकिन आप सड़क पर से बिजली के पोल नहीं उठवा पा रहे हैं. सड़क का कार्य सही ढंग से करवाने के लिए बिजली का पोल हटाना जरूरी है. अगर ऐसे में काम बाधित होता है तो कांग्रेस मजबूरन आंदलोन को मजबूर हो जाएगी. रोड किनारे पाइप लाइन बदलने की भी योजना थी, उसका भी अभी तक कुछ नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुरः रोजगार कार्यालय में 70 प्रतिशत घटा रजिस्ट्रेशन, युवाओं ने पकड़ी आत्मनिर्भरता की राह

पांवटा साहिब: कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पर हमला बोला है. अश्वनी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक और सूबे के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पांवटा में विकास कार्य नहीं करवा पा रहे हैं और लोगों को मुद्दों से भटका रहे हैं.

अश्वनी शर्मा ने कहा कि आज पांवटा शहर में पानी की समस्या आ रही है. भेडेवाला का पानी तारुवाला डाला जा रहा है. पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 4 में थोड़ी सी बारिश होने पर पूरी कॉलोनी के सड़क पर पानी जमा हो जा रहा है. उन्होंने मंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर इस जगह से पानी की निकासी कब होगी. अश्वनी शर्मा ने मंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि धरातल पर काम कीजिए और लोगों को विकास दिखाइए, वोटों की राजनीति मत कीजिए.

वीडियो

कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने ऊर्जा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि रात के समय ट्रकों की टाइमिंग बदलने से कुछ नहीं होता. लोग रात में आवाजाही नहीं करते हैं. ऐसे में हादसे फिर बढ़ सकते हैं. अश्वनी शर्मा ने बताया कि भगाली से उत्तराखंड को जोड़ने वाली सड़क की डीपीआर तैयार हो चुकी है. ऊर्जा मंत्री यदि जल्द इसका काम शुरु करवा दें तो 60 फीसदी ट्रैफिक कम हो जाएगा. क्रेशरों पर चलने वाले ट्रकों की भगाली पुल से आवाजाही हो जाएगी और पांवटा से पुरुवाला सड़क पर ट्रैफिक कम हो जाएगा.

कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब पूर्व विधायक किरनेश जंग ने तत्कालीन सीएम वीरभद्र से यमुना नदी के तटीकरण की अनाउंसमेंट करवाई थी. अश्वनी शर्मा ने कहा कि चौधरी जी आप विकास कार्यों का श्रेय मत लीजिए, पहले काम करवाइए.

अश्वनी शर्मा ने कहा कि इन दिनों राष्ट्रीय राज्य मार्ग का कार्य चला हुआ है, लेकिन आप सड़क पर से बिजली के पोल नहीं उठवा पा रहे हैं. सड़क का कार्य सही ढंग से करवाने के लिए बिजली का पोल हटाना जरूरी है. अगर ऐसे में काम बाधित होता है तो कांग्रेस मजबूरन आंदलोन को मजबूर हो जाएगी. रोड किनारे पाइप लाइन बदलने की भी योजना थी, उसका भी अभी तक कुछ नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुरः रोजगार कार्यालय में 70 प्रतिशत घटा रजिस्ट्रेशन, युवाओं ने पकड़ी आत्मनिर्भरता की राह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.