ETV Bharat / city

सिरमौर में टेंपो दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक व्यक्ति की मौत - road accident in rajgarh of sirmaur district

बरसात के मौसम में सिरमौर जिले में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं (road accident in rajgarh of sirmaur district) सामने आ रही हैं. वहीं, जिले के राजगढ़ में एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

one person died in road accident in rajgarh
राजगढ़ उपमंडल में एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 8:04 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल में एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त (road accident in rajgarh) हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बुधवार रात को चुरवाधार-पीड़ग मार्ग पर चुरवाधार के समीप एक टेंपो (छोटा हाथी) नंबर एचपी-16-5181 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह छोटा हाथी पीड़ग मार्ग से राजगढ़ मार्ग पर चुरवाधर में खड़ी कार पर आ गिरा.

हादसे में राकेश कुमार शर्मा (उम्र- 38 वर्षीय, निवासी नेहरपाब तहसील राजगढ़) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों दने गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला. इसके बाद घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल राजगढ़ ले जाया गया, जहां पर अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, गुरुवार को अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. राजगढ़ के डीएसपी भीष्म ठाकुर (Rajgarh DSP Bhishma Thakur on Road Accidnet) ने टेंपो दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: बरसात के जख्म: हिमाचल में 45 की मौत और 44 घायल, 47 करोड़ से अधिक का नुकसान

नाहन: सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल में एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त (road accident in rajgarh) हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बुधवार रात को चुरवाधार-पीड़ग मार्ग पर चुरवाधार के समीप एक टेंपो (छोटा हाथी) नंबर एचपी-16-5181 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह छोटा हाथी पीड़ग मार्ग से राजगढ़ मार्ग पर चुरवाधर में खड़ी कार पर आ गिरा.

हादसे में राकेश कुमार शर्मा (उम्र- 38 वर्षीय, निवासी नेहरपाब तहसील राजगढ़) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों दने गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला. इसके बाद घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल राजगढ़ ले जाया गया, जहां पर अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, गुरुवार को अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. राजगढ़ के डीएसपी भीष्म ठाकुर (Rajgarh DSP Bhishma Thakur on Road Accidnet) ने टेंपो दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: बरसात के जख्म: हिमाचल में 45 की मौत और 44 घायल, 47 करोड़ से अधिक का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.