ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में नशे के कैप्सूल के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - नशे के कैप्सूल के साथ एक गिरफ्तार

पांवटा साहिब की माजरा पुलिस ने नशे के कैप्सूल की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया (intoxicant capsule in Paonta Sahib )है.पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही कि वह कबसे इस कारोबार में रहकर नशा बेच रहा है.

पांवटा साहिब
पांवटा साहिब
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Jul 29, 2022, 10:24 AM IST

पांवटा साहिब: माजरा पुलिस टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू कर रखा है. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने एक बाइक चालक से नशे के कैप्सूल (intoxicant capsule in Paonta Sahib) की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी. वहीं ,आरोपी से पूछताछ की जा रही कि कब से नशे का कारोबार कर रहा है.

इतना मिला नशा: जानकारी मुताबिक देर रात गश्त के दौरान मोटरसाइकिल नंबर एचआर 54 बी-4839 को पौंटिका फैक्ट्री, जोहरों के पास रोका. मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति के बैग की तलाशी ली गई तो कैप्सूल के 4 बॉक्स बरामद मिले. जिसमें ट्रामाडोल कैप्सूल के 3 बॉक्स / कुल 720 ट्रामाडोल कैप्सूल के 30 स्ट्रिप्स और कुल 450 टैबलेट में अल्प्राजोलम टैबलेट के 30 स्ट्रिप्स शामिल थी.

आरोपी भगवानपुर का: पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम अनीश खान पुत्र जंगशेर अली निवासी भगवानपुर है पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि माजरा पुलिस से कैप्सूल की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.बता दें कि पांवटा साहिब में लगातार नशे का अवैध कारोबार करने वालो पर नकेल लगाई जा रही,लेकिन रोज मामले सामने आने से पुलिस पर भी सवालिया निशान उठ रहे है. वहीं, वन विभाग ने खारा व कुकड़ो के जंगल में छापेमारी की. इस दौरान दौरान जंगल में 4 भट्टियों में करीब 20 ड्रमों में रखी 2300 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया.

पांवटा साहिब: माजरा पुलिस टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू कर रखा है. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने एक बाइक चालक से नशे के कैप्सूल (intoxicant capsule in Paonta Sahib) की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी. वहीं ,आरोपी से पूछताछ की जा रही कि कब से नशे का कारोबार कर रहा है.

इतना मिला नशा: जानकारी मुताबिक देर रात गश्त के दौरान मोटरसाइकिल नंबर एचआर 54 बी-4839 को पौंटिका फैक्ट्री, जोहरों के पास रोका. मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति के बैग की तलाशी ली गई तो कैप्सूल के 4 बॉक्स बरामद मिले. जिसमें ट्रामाडोल कैप्सूल के 3 बॉक्स / कुल 720 ट्रामाडोल कैप्सूल के 30 स्ट्रिप्स और कुल 450 टैबलेट में अल्प्राजोलम टैबलेट के 30 स्ट्रिप्स शामिल थी.

आरोपी भगवानपुर का: पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम अनीश खान पुत्र जंगशेर अली निवासी भगवानपुर है पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि माजरा पुलिस से कैप्सूल की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.बता दें कि पांवटा साहिब में लगातार नशे का अवैध कारोबार करने वालो पर नकेल लगाई जा रही,लेकिन रोज मामले सामने आने से पुलिस पर भी सवालिया निशान उठ रहे है. वहीं, वन विभाग ने खारा व कुकड़ो के जंगल में छापेमारी की. इस दौरान दौरान जंगल में 4 भट्टियों में करीब 20 ड्रमों में रखी 2300 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया.

Last Updated : Jul 29, 2022, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.