नाहन: पच्छाद के घिन्नीघाड़ के अंतर्गत सुरला जनोट के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते सोलन जिला के सुल्तानपुर में मौत हो गई, जिसके बाद शव को उसके पैतृक गांव लाया गया. शुक्रवार शाम को कोविड प्रोटोकॉल के तहत उसका अंतिम संस्कार किया गया.
जानकारी के अनुसार व्यक्ति नालागढ़ में काम करता था. छाती में दर्द के चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया था, लेकिन वहां पर उसे दाखिल नहीं किया गया. इसके बाद व्यक्ति को सुल्तानपुर स्थित एमएमयू अस्पताल में दाखिल करवाया गया. इस बीच उसका कोरोना का टेस्ट किया गया, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी.
इलाज के दौरान शुक्रवार को व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. मूलतः वह पच्छाद के सुरला जनोट क्षेत्र से ताल्लुक रखता था. इसके बाद शुक्रवार शाम को शव को उसके पैतृक गांव लाया गया, जहां पच्छाद के बीएमओ डॉ. संदीप शर्मा की अगुवाई में उसका कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया.
पच्छाद के बीएमओ डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि मृतक व्यक्ति नालागढ़ में काम करता था. शख्स कोरोना पॉजिटिव था और उसका उपचार एमएमयू अस्पताल में चल रहा था. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सोलन प्रशासन की तरफ से मामले की जानकारी मिली थी, जिसके बाद शुक्रवार शाम को कोविड प्रोटोकॉल के तहत व्यक्ति का उसके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: मझींण चौक का नाम शहीद के नाम करने की मांग, सालों से गुहार लगा रहा परिवार