नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब के बयाकुआं में मंगलवार को दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई. सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक घायल हो गया. हादसे में घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
बता दें कि मृतक की पहचान धर्मकोट निवासी विनोद कुमार पुत्र तरसेम के रूप में हुई है. वहीं, घायल युवक की पहचान कर्ण के रूप में हुई है.
पांवटा साहिब थाना के एसएचओ संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.