ETV Bharat / city

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की लिखित परीक्षा केंद्रों पर एनएसयूआई ने उठाए सवाल, ये रखी मांग

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 3:47 PM IST

21 मार्च को आयोजित होने वाली जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की लिखित परीक्षा केंद्रों पर एनएसयूआई ने सवाल उठाए है. एनएसयूआई ने सरकार व बोर्ड से मांग करते हुए कहा कि तमाम छात्रों के परीक्षा केंद्र बदलकर उनके नजदीक के स्थान पर परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाएं, ताकि कोई भी आम अभ्यार्थी परीक्षा देने से वंचित न रह सकें.

NSUI demands government to change junior office assistant exam center
एनएसयूआई

नाहनः हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन बोर्ड हमीरपुर की ओर से 21 मार्च को आयोजित होने वाली जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की लिखित परीक्षा केंद्रों पर एनएसयूआई ने सवाल उठाए है. एनएसयूआई का कहना है कि जिला के दुर्गम क्षेत्रों में अभ्यार्थियों के परीक्षा केंद्र बनाए जाने से युवाओं को खासी परेशानी उठानी पड़ेगी. लिहाजा इस दिशा में समय रहते उचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है.

एनएनयूआई के जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की लिखित परीक्षा जो 21 मार्च को होनी है, उसके लिए अभ्यार्थियों के लिखित परीक्षा के केंद्र बहुत दुर्गम स्थानों पर दिए गए है. उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के शिलाई, कफोटा, आंजभोंज, नाहन के सैंकड़ों अभ्यार्थियों के परीक्षा केंद्र राजगढ़ और पच्छाद के दुर्गम इलाकों में दिए गए है.

वीडियो रिपोर्ट.

अभ्यार्थी को परेशानियां

इससे गरीब घरों के अभ्यार्थी जो परीक्षा की तैयारियां कर रहे हैं, उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. विपुल शर्मा ने कहा कि शिलाई और पांवटा साहिब से राजगढ़ जाने में लगभग 6 से 7 घंटों का सफर करना पड़ता है और परीक्षा के लिए छात्रों को 11 बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा. जो दूर दराज क्षेत्र के अभ्यार्थियों के लिए मुमकिन नहीं है.

परीक्षा केंद्र बदलाव की मांग

ऐसे में अभ्यार्थियों को पहले दिन परीक्षा स्थानों पर पहुंचना पड़ेगा और वहां रात को ठहराने व खाने पीने का भी स्वयं प्रबंध करना होगा. आम घरों के छात्रों के लिए यह बहुत मुश्किल है. ऐसे में एनएसयूआई ने सरकार व बोर्ड से मांग करते हुए कहा कि तमाम छात्रों के परीक्षा केंद्र बदलकर उनके नजदीक के स्थान पर परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाएं, ताकि कोई भी आम अभ्यार्थी परीक्षा देने से वंचित न रह सकें.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन: मंडी में तीसरे चरण में 1.50 लाख लोगों को लगेगा कोरोना टीका

ये भी पढ़ें: सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC

नाहनः हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन बोर्ड हमीरपुर की ओर से 21 मार्च को आयोजित होने वाली जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की लिखित परीक्षा केंद्रों पर एनएसयूआई ने सवाल उठाए है. एनएसयूआई का कहना है कि जिला के दुर्गम क्षेत्रों में अभ्यार्थियों के परीक्षा केंद्र बनाए जाने से युवाओं को खासी परेशानी उठानी पड़ेगी. लिहाजा इस दिशा में समय रहते उचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है.

एनएनयूआई के जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की लिखित परीक्षा जो 21 मार्च को होनी है, उसके लिए अभ्यार्थियों के लिखित परीक्षा के केंद्र बहुत दुर्गम स्थानों पर दिए गए है. उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के शिलाई, कफोटा, आंजभोंज, नाहन के सैंकड़ों अभ्यार्थियों के परीक्षा केंद्र राजगढ़ और पच्छाद के दुर्गम इलाकों में दिए गए है.

वीडियो रिपोर्ट.

अभ्यार्थी को परेशानियां

इससे गरीब घरों के अभ्यार्थी जो परीक्षा की तैयारियां कर रहे हैं, उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. विपुल शर्मा ने कहा कि शिलाई और पांवटा साहिब से राजगढ़ जाने में लगभग 6 से 7 घंटों का सफर करना पड़ता है और परीक्षा के लिए छात्रों को 11 बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा. जो दूर दराज क्षेत्र के अभ्यार्थियों के लिए मुमकिन नहीं है.

परीक्षा केंद्र बदलाव की मांग

ऐसे में अभ्यार्थियों को पहले दिन परीक्षा स्थानों पर पहुंचना पड़ेगा और वहां रात को ठहराने व खाने पीने का भी स्वयं प्रबंध करना होगा. आम घरों के छात्रों के लिए यह बहुत मुश्किल है. ऐसे में एनएसयूआई ने सरकार व बोर्ड से मांग करते हुए कहा कि तमाम छात्रों के परीक्षा केंद्र बदलकर उनके नजदीक के स्थान पर परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाएं, ताकि कोई भी आम अभ्यार्थी परीक्षा देने से वंचित न रह सकें.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन: मंडी में तीसरे चरण में 1.50 लाख लोगों को लगेगा कोरोना टीका

ये भी पढ़ें: सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.