नाहन: निर्वाचन क्षेत्र नाहन की बनेठी पंचायत में जल्द ही स्वास्थ्य-सड़क व पेयजल के क्षेत्र में सौगात मिलने जा रही है. लंबे समय से स्वास्थ्य-सड़क व पेयजल की समस्या झेल रहे लोगों को अब राहत मिल सकेगी. बनेठी पंचायत में जल्द ही जहां लोगों को घरद्वार पर प्राइमरी हेल्थ सेंटर के जरिये स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी, तो वहीं यहां के अति दुर्गम गांव गोंत को भी सड़क सुविधा से जोड़ दिया जाएगा. यही नहीं क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान के लिए गोंत नाले पर डैम का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया.
नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि जल्द ही बनेठी पंचायत में इन तीनों बड़े विकास कार्यों का जनता का समर्पित कर दिया जाएगा. बनेठी पंचायत में करीब 80 लाख रुपये की लागत से एक बहुत ही शानदार प्राइमरी हेल्थ सेंटर भवन बनकर तैयार हो गया है, जिसे जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा. हेल्थ सेंटर के बनने से कई पंचायतों के हजारों लोगों को घर द्वार पर ही स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी.
बिंदल ने बताया कि इसी प्रकार बनेठी पंचायत के ही बेहद ही दुर्गम क्षेत्र गोंत में सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है, जिसके कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. आने वाले दिनों में इस सड़क का भी लोकार्पण किया जाएगा.
विधायक बिंदल ने बताया कि गोंत क्षेत्र में नाले पर एक डेम का भी निर्माण किया गया है. लिहाजा यहां 2 पेयजल योजनाओं को मजबूत करने के लिए इस डेम का कार्य पूरा हो चुका है. इस तरह से बनेठी व चाकली में पेयजल का समर्थन किया गया है. शीघ्र ही डैम का उद्घाटन होगा. उन्होंने कहा कि बनेठी के साथ-साथ पूरे नाहन विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश की जयराम सरकार में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर सियूल नदी में गिरा कैंटर, चालक की मौत और 1 घायल