पांवटा साहिब: श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर ऐतिहासिक पांवटा साहिब गुरुद्वारे में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया था. नगर कीर्तन में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग गुरुद्वारा पहुंचे थे.
इस दौरान लोगों के ठहरने व खाने-पीने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे. नगर कीर्तन के दौरान पंच प्यारों की अगुवाई में पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप के साथ फूलों से सजे वाहन में वाहेगुरु के स्वरूप श्री गुरु ग्रंथ साहब के दर्शनों की लंबी कतारें लग रही थी.
बता दें कि नगर कीर्तन में विभिन्न तरह के करतब करते पांवटा साहिब के विभिन्न स्कूलों के बच्चे नगर कीर्तन की भव्यता को और अधिक बढ़ा रहे थे. नगर कीर्तन में अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में सिख संते पहुंची जबकि पांवटा साहिब में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग व नौजवन नगर कीर्तन में सम्मिलित हुए.