नाहन: शिमला संसदीय क्षेत्र के बीजेपी सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश सरकार के काम की सराहना की है. उन्होंने कहा कि कोरोना की इस जंग में हिमाचल के मॉडल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहा है. सांसद ने उम्मीद जताई कि जल्द ही प्रदेश कोरोना मुक्त हो जाएगा.
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि लॉकडाउन के चलते जहां प्रदेश सरकार ने हर क्षेत्र में उचित कदम उठाए हैं. वहीं, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित समाजिक संस्थाओं ने भी जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में दिन-रात एक कर दिया.
सुरेश कश्यप ने कहा कि जब से यह लॉकडाउन शुरू हुआ है, तब से मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों सहित स्वयंसेवी संस्थाओं आदि ने प्रदेश में लोगों को किसी तरह की दिक्कतें न आए, उसके लिए हर उचित कदम उठाएं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिमाचल में कोरोना वायरस की लड़ाई का जो मॉडल है, उसे सराहा है. साथ ही इस लड़ाई को जिस तरह से मुख्यमंत्री लड़ रहे हैं, उसके लिए भी प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई दी है, जिसकी सभी को बेहद खुशी है.
सांसद ने कहा कि हमारे कोरोना वॉरियर्स, भाजपा के नेता- कार्यकर्ता हैं या फिर चाहे स्वयंसेवी संस्थाएं सभी ने मिलकर कोरोना से जंग में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. सुरेश कश्यप ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जिस तरह से प्रदेश में प्रयास हो रहे हैं, जल्द ही प्रदेश कोरोना से मुक्त हो जाएगा और ग्रीन जोन में आ जाएगा.
सांसद ने कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश बहुत अच्छी स्थिति में है और लगातार लोगों की टेस्टिंग हो रही है. सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वह सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें.
ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद मेजर अनुज सूद, चंडीगढ़ में शहादत को आखिरी सलाम