पांवटा साहिबः शहर में वाहनों की आवाजाही पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह बंद कर दी है. शहर में केवल परमिशन वाले वाहन ही आवाजाही कर पाएंगे. कर्फ्यू के दौरान छूट मिलते ही शहरवासियों ने अपने वाहनों को लेकर बाजार में घूमना शुरू कर दिया था. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ये कार्रवाई अमल में लाई है. देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहें हैं. जिसको देखते हुए शहर में प्रशासन एहतियात बरत रहा है.
सोमवार को पांवटा डीएसपी ने खुद मौके पर जाकर निरीक्षण किया और बैरिकेड लगाकर नेशनल हाईवे बंद करवा दिए. डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि आज ही एसएचओ को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि जितने भी गुप्त रास्ते हैं, उन्हें बंद कर दिया जाए.
ताकि शहर में आने वाले छोटे या बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो जाए, साथ ही नेशनल हाईवे से केवल परमिशन वाले वाहनों को ही एंट्री दी जाएं.
उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि अपने नजदीकी दुकान से ही राशन खरीद कर घर जाएं और शहर में अगर एंट्री करनी है, तो बिना वाहन के पहुंचे.