पांवटा साहिबः कोरोना वायरस की महामारी के चलते इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने घरों में ही रह कर योग किया. रविवार सुबह पांवटा साहिब विधायक सुखराम चौधरी ने अपने परिवार के साथ योग किया. वहीं, पांवटा साहिब के महिला समूह की ओर से भी घरों के बाहर सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए योग किया गया.
महिलाओं ने एक दूसरे को योगा के प्रति कई अहम जानकारियां भी दी और योगा करके अपने शरीर को तंदुरुस्त बनाने के लिए एक दूसरे को प्रेरित भी किया. वहीं, स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान भी बंद हैं, लेकिन स्कूली बच्चों ने घर पर ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. इस दौरान कई स्कूली बच्चों ने भी घर पर बैठकर योग किया. स्थानीय समाजसेवी अनुराग गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए योग ही एक सशक्त माध्यम है.
प्रतिदिन सबको कम से कम एक घंटा योग करना चाहिए, ताकि सब स्वस्थ रहें. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की महामारी को हराने के लिए सोशल डिस्टेंस के नियम और मास्क का प्रयोग करें. साथ ही सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का भी पालन करें.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव के बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था. हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश के सारे राज्यों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, लेकिन इस बार लोगों को कोरोना की वजह से घर पर ही योग करने को कहा गया है.
योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून, 2015 को मनाया गया और तबसे हर वर्ष उस दिन को योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है लेकिन यह पहला मौका होगा जब इसे डिजिटल तरीके से मनाया जाएगा.छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री ने देश के नाम एक संदेश देते हुए सभी लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का यह दिन एकजुटता का दिन है. यह विश्व बंधुत्व के संदेश का दिन है.
ये भी पढ़ें- शहीदों का बलिदान व्यर्थ न जाए यह केवल शब्दो में न रहे: शांता कुमार
ये भी पढ़ें- ग्रहण के दिन भी बंद नहीं होता प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी, मंदिर में किया गया विशेष पूजन