नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के बड़ा चौक बाजार में बीती शाम एक गोदाम में लगी आगजनी की घटना के दौरान हाइड्रेंट में प्रेशर न बनने की वजह से आग पर काबू पाने में हुई देरी पर स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कड़ा संज्ञान लिया है. दरअसल विधायक डॉ. बिंदल ने जहां प्रशासन की अध्यक्षता में बुधवार को नाहन शहर में बड़े स्तर पर मॉकड्रिल आयोजित करने के साथ-साथ फायर हाईड्रेंट के निरीक्षण करने के सख्त निर्देश जारी किया है.
यही नहीं फायर ब्रिगेड को भी नियमित रूप से फायर हाइड्रेंट (fire hydrant in nahan) की समय-समय पर जांच करने के लिए कहा है. इस मामले में विधायक ने आज सुबह ही प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को तलब किया और इस संबंध में सख्त दिशा निर्देश जारी किए. शहर में लोगों से चर्चा कर रहे विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह प्रशासन सहित फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के साथ बैठक की गई.
उन्होंने बताया कि हालांकि बीते कल नाहन में हुई आगजनी की घटना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने नियंत्रण पाया, लेकिन इस दिशा में और अधिक सुधार को लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कल यानी 18 मई को बड़े स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों को मॉकड्रिल आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए है. साथ ही शहर के सभी फायर हाइड्रेंट की जांच व उसमें पानी की स्थिति की जांच भी करेंगे.
उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि प्रत्येक महीने फायर हाइड्रेंट की नियमित रूप से जांच की जाए, ताकि आगजनी की घटना के समय किसी भी प्रकार की देरी न हो सके. इस तरह की घटना में जितनी देरी कम होगी, उतना नुकसान कम होगा और यही अग्निशमन विभाग का मुख्य सिद्धांत होता है. उन्होंने बताया कि बीते दिन की आगजनी की घटना के वक्त भी 3 मिनट में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन हाइड्रेंट की मैनेजमेंट को लेकर भी 10 मिनट का समय लग गया. ऐसे में भविष्य में इस सारे समय को कम करने का प्रयास रहेगा और इसी दिशा में बैठक में निर्देश जारी किए गए.
बता दें कि जिला मुख्यालय नाहन में कुछ ही समय पहले करीब 40 फायर हाइड्रेंट स्थापित (40 fire hydrants installed in nahan) किए गए थे, लेकिन बीती दिन बड़ा चौक बाजार में लगी आग के समय यहां के फायर हाइड्रेंट में प्रेशर नहीं बन पाया. लिहाजा इस मामले में विधायक डॉ. बिंदल ने कड़ा संज्ञान लिया, ताकि भविष्य में आगजनी की घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जा सके.