नाहनः पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन वर्तमान में आदर्श विधानसभा बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की दूर दराज पंचायत मात्तर में विकास के विभिन्न कार्यों को बीजेपी सरकार के कार्यकाल में तीव्र गति से अंजाम दिया गया है, जबकि कांग्रेस शासनकाल में यह क्षेत्र उपेक्षित रहा.
बिंदल ने कहा कि नाहन क्षेत्र के मात्तर पंचायत की कांग्रेस ने हमेशा उपेक्षा की है, जिसके परिणाम स्वरूप आज यह क्षेत्र विकास के मामले में काफी पीछे है. डॉ. राजीव बिंदल ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम सड़क योजना के तहत 3.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन लिंक रोड़ मात्तर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. बिंदल ने लिंक रोड के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान विधायक ने भेड़ों से आदि बद्री 5 किलोमीटर प्रस्तावित सड़क साइट में पैदल चलकर क्षेत्र का निरीक्षण भी किया.
डॉ. बिंदल ने इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मात्तर के नए भवन के लिए प्रस्तावित साइट का निरीक्षण भी किया. उन्होंने इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग और शिक्षा विभाग को स्कूल के नए भवन के लिए प्रस्तावित भूमि की औपचारिकताएं जल्द पूरा करने के लिए भी कहा.
नाहन विधायक ने मात्तर लिंक रोड से मात्तर स्कूल के मध्यम सड़क पर स्लैब डालने के लिए लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए, ताकि स्कूल आने-जाने विद्यार्थियों और आम जन को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इससे पूर्व मात्तर पंचायत के भेड़ों पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने डॉ. बिंदल का भव्य स्वागत किया. स्थानीय लोगों ने भेड़ों क्षेत्र में विकास कार्यों को तीव्र गति से शुरू करने के लिए डॉ. बिन्दल का आभार जताया.