पावंटा साहिब: हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के रामपुर घाट पर रेत-बजरी माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर (Mining mafia attacked police in Paonta Sahib)दिया. जवानों के साथ मारपीट भी की गई. वहीं, माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर संजीव शर्मा का किडनैप कर लिया. इसको लेकर शिकायत थाने में दर्ज की गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब में सटे राज्य उत्तराखंड रेत-बजरी के माफिया टिप्परों से रात के अंधरे में अवैध खनन करते आते है. चालानी कार्रवाई भी समय-समय पर की जाती है.
पुलिस जवान को किया लहूलुहान: पुलिस के मुताबिक बुधवार-गुरुवार की दरम्यानि रात करीब 3 बजे रेत -बजरी माफिया पांवटा से यमुना नदी के रास्ते से अवैध सामग्री उत्तराखंड पहुंचा रहे थे. माइनिंग विभाग और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो रेत- बजरी माफियाओं ने हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस का एक जवान लहूलुहान हो गया.वहीं, माइनिंग विभाग इंस्पेक्टर संजीव का रेत -बजरी माफियाओं ने किडनैप कर लिया.
शिकायत के बाद तफ्तीश शुरू: इस मामले में माइनिंग विभाग के गार्ड ने पुलिस को लिखित शिकायत दी. इसमे कहा गया कि माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव शर्मा के किडनैप के साथ मारपीट का जिक्र किया गया है. वहीं, कार्रवाई की मांग की गई है. पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर ने बताया शिकायत दर्ज की गई और जांच की जा रही है.
जनता हो चुकी परेशान: बता दें कि रेत- बजरी माफियाओं के आतंक से जनता परेशान हो चुकी है. माइनिंग विभाग के एक गार्ड को रेत -बजरी माफियाओं ने पहले टिप्परों से कुचलने का मामला सामने आया था. वहीं, 2 दिन पहले फॉरेस्ट गार्ड की जमकर माफियाओं ने पिटाई की थी. इसके बावजूद जिला प्रशासन रेत-बजरी माफियाओं पर अंकुश लगाने में नाकामयाब रहा है.
ये भी पढ़ें :कुल्लू: वारंट लेकर गई थी पुलिस, आरोपी ने दराट से किया हमला