पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी, जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि हिमाचल में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, आज इसकी शुरुआत पांवटा साहिब से की गई. इस दौरान इंदर सिंह मीका ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेकर पार्टी ज्वाइन की.
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल की जानकारियां धरातल पर जाकर लोगों को दी जाए, इसके अलावा लोगों की समस्याओं के लिए भी नया मॉडल तैयार किया जाएगा.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल में बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य सुविधाएं ठप पड़ी हैं. भाजपा और कांग्रेस विकास के नाम पर वोट मांग रही पर विकास अभी पूरे हिमाचल में नहीं हुआ. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में विकास करके दिखाया और हिमाचल में पार्टी को मजबूत कियाा जा रहा है.
2022 के विधानसभा चुनाव में आदमी आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार भी उतारेगी और जीतेगी भी. नई दिल्ली से आई महिला विंग की ऑर्डिनेटर ने बताया कि महंगाई हद से ज्यादा बढ़ चुकी है. महिलाओं को भी प्रदेश में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें :डगशाई जेल में कैदियों पर हुई थी जुल्मों-सितम की इंतहा, गांधी जी ने भी यहां गुजारे थे दो दिन