ETV Bharat / city

नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए 7.55 करोड़ रुपये के मेडिकल एक्यूपमेंट स्वीकृत - बीजेपी विधायक डॉ. राजीव बिंदल

नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए 7.55 करोड़ रुपये के मेडिकल एक्यूपमेंट स्वीकृत किए गए हैं. विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि इन मेडिकल संयत्रों की स्थापना से जहां अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी, वहीं यहां आने वाले रोगियों को लाभ मिलेगा.

नाहन मेडिकल काॅलेज
नाहन मेडिकल काॅलेज
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 7:46 PM IST

नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए 7.55 करोड़ रुपये के मेडिकल एक्यूपमेंट स्वीकृत किए गए हैं. जिसमें सीटी स्कैन, लेप्रोस्कोप, डिजिटल कलर एक्स-रे मशीन शामिल हैं. स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने यह जानकारी दी है. इन तीनों महत्वपूर्ण मेडिकल एक्यूपमेंट के लिए आपूर्ति ऑर्डर प्लेस कर दिए गए हैं और कुछ ही समय बाद इनकी इंस्टॉलेशन कर दी जाएगी.

कोविड वार्ड में 45 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन पाइप लाइन

बिंदल ने कहा कि इन मेडिकल संयत्रों की स्थापना से जहां अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी, वहीं यहां आने वाले रोगियों को इससे लाभ मिलेगा. डॉ. बिंदल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए 5.60 करोड़ रुपये की लागत से 126 स्लाइड हाई रेजोल्यूशन सीटी स्कैन मशीन, एक करोड़ की लागत से लेप्रोस्कोप और 1.50 करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल कलर एक्स-रे स्थापित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. अस्पताल के कोविड वार्ड में 45 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाई गई है. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना भी की जा रही है.

लोगों को मिलेगा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

डॉ. बिंदल ने कहा कि नाहन स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदढ़ करने का कार्य निरंतर आगे बढ़ रहा है. हमारा प्रयास है कि मेडिकल कॉलेज में आने वाले प्रत्येक रोगी का बेहतर उपचार हो और उन्हें उच्च कोटि की मेडिकल सुविधाएं मिलें, ताकि उन्हें यहां-वहां न जाना पड़े.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर: मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत 340 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन आवंटित

नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए 7.55 करोड़ रुपये के मेडिकल एक्यूपमेंट स्वीकृत किए गए हैं. जिसमें सीटी स्कैन, लेप्रोस्कोप, डिजिटल कलर एक्स-रे मशीन शामिल हैं. स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने यह जानकारी दी है. इन तीनों महत्वपूर्ण मेडिकल एक्यूपमेंट के लिए आपूर्ति ऑर्डर प्लेस कर दिए गए हैं और कुछ ही समय बाद इनकी इंस्टॉलेशन कर दी जाएगी.

कोविड वार्ड में 45 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन पाइप लाइन

बिंदल ने कहा कि इन मेडिकल संयत्रों की स्थापना से जहां अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी, वहीं यहां आने वाले रोगियों को इससे लाभ मिलेगा. डॉ. बिंदल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए 5.60 करोड़ रुपये की लागत से 126 स्लाइड हाई रेजोल्यूशन सीटी स्कैन मशीन, एक करोड़ की लागत से लेप्रोस्कोप और 1.50 करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल कलर एक्स-रे स्थापित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. अस्पताल के कोविड वार्ड में 45 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाई गई है. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना भी की जा रही है.

लोगों को मिलेगा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

डॉ. बिंदल ने कहा कि नाहन स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदढ़ करने का कार्य निरंतर आगे बढ़ रहा है. हमारा प्रयास है कि मेडिकल कॉलेज में आने वाले प्रत्येक रोगी का बेहतर उपचार हो और उन्हें उच्च कोटि की मेडिकल सुविधाएं मिलें, ताकि उन्हें यहां-वहां न जाना पड़े.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर: मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत 340 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन आवंटित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.