ETV Bharat / city

ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास, घरेलू उत्पाद बनाकर कर रही अच्छी कमाई

author img

By

Published : Nov 3, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 4:47 PM IST

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत त्योहारी सीजन में मार्केटिंग की सुविधा की शुरुआत की गई है. स्वयं सहायता समूह की अर्चना ने बताया कि वह लोग अपने घरेलू उत्पाद लेकर यहां पर आए हैं और उन्हें इसके अच्छे दाम मिल रहे हैं. इससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी.

National Rural Livelihood Mission in Nahan
नाहन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत त्योहारी सीजन में मार्केटिंग की सुविधा.

नाहन: केंद्र सरकार वोकल फॉर लोकल (Vocal for local) के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है. विशेष तौर पर ग्रामीण महिलाओं के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (National Rural Livelihood Mission) चलाया गया है. इसमें महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण के साथ-साथ इन्हें विभिन्न स्थानीय उत्पाद बनाने बारे बताया जाता है.

इसी के तहत सिरमौर जिला में भी इस दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. त्योहारों को देखते हुए जिला के विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों को अपने विभिन्न उत्पाद बनाने बारे प्रशिक्षण दिया गया और अब उन्हें यह उत्पाद बेचने के लिए प्रशासन ने उन्हें एक मंच भी उपलब्ध कराया है. दिवाली को लेकर नाहन के चौगान मैदान में महिलाएं अपने स्थानीय उत्पाद बेच रही हैं. वोकल फॉर लोकल के साथ-साथ इस कार्य से इन महिलाओं का मनोबल भी बढ़ा है और यह प्रसन्न हैं. साथ ही इसके लिए सरकार का आभार भी जता रही है.

वीडियो.

स्वयं सहायता समूह की अर्चना ने बताया कि वह लोग अपने घरेलू उत्पाद लेकर यहां पर आए हैं और उन्हें इसके अच्छे दाम मिल रहे हैं. इससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी. वहीं, अन्य महिला बिमला ने बताया कि उन्हें पहले उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया और अब उन्हें यहां पर विक्रय का स्थान दिया गया है. इससे उनकी अच्छी आय हो रही है और लोगों को भी शुद्ध घरेलू उत्पाद मिल रहे हैं. एक ओर अन्य महिला सदस्य मीना ने बताया कि वह लोग शुद्ध ऑर्गेनिक उत्पाद लेकर आए हैं और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत यह बहुत अच्छा प्रयास सरकार ने किया है. इससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी.

दूसरी तरफ विकास खंड नाहन की ट्रेनिंग प्रभारी बबीता चौहान ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार क्षेत्र की सभी महिला स्वयं सहायता समूहों को स्थान उपलब्ध करवाया गया है, ताकि यह समूह त्योहारों पर अपने उत्पाद विक्रय कर सकें और इनकी आमदनी बढ़ सके. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम स्तर पर महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से सशक्त करने के लिए प्रशिक्षण, ऋण सुविधा और मार्केटिंग जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, ताकि महिलाओं को अपनी आर्थिकी सुदृढ़ करने का एक बेहतर मंच मिल सके. लिहाजा सिरमौर में भी यह एक बेहतर प्रयास किया गया है, जिससे महिलाएं प्रसन्न हैं.

ये भी पढ़ें: जज्बे को सलाम: दिव्यांग होने के बाद भी विवेक ने नहीं हारी हिम्मत, पुश्तैनी कारोबार को बढ़ा रहे आगे

ये भी पढ़ें: जय हिंद! आज के ही दिन 24 साल की उम्र में शहीद हो गए थे हिमाचल के मेजर सोमनाथ शर्मा

नाहन: केंद्र सरकार वोकल फॉर लोकल (Vocal for local) के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है. विशेष तौर पर ग्रामीण महिलाओं के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (National Rural Livelihood Mission) चलाया गया है. इसमें महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण के साथ-साथ इन्हें विभिन्न स्थानीय उत्पाद बनाने बारे बताया जाता है.

इसी के तहत सिरमौर जिला में भी इस दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. त्योहारों को देखते हुए जिला के विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों को अपने विभिन्न उत्पाद बनाने बारे प्रशिक्षण दिया गया और अब उन्हें यह उत्पाद बेचने के लिए प्रशासन ने उन्हें एक मंच भी उपलब्ध कराया है. दिवाली को लेकर नाहन के चौगान मैदान में महिलाएं अपने स्थानीय उत्पाद बेच रही हैं. वोकल फॉर लोकल के साथ-साथ इस कार्य से इन महिलाओं का मनोबल भी बढ़ा है और यह प्रसन्न हैं. साथ ही इसके लिए सरकार का आभार भी जता रही है.

वीडियो.

स्वयं सहायता समूह की अर्चना ने बताया कि वह लोग अपने घरेलू उत्पाद लेकर यहां पर आए हैं और उन्हें इसके अच्छे दाम मिल रहे हैं. इससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी. वहीं, अन्य महिला बिमला ने बताया कि उन्हें पहले उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया और अब उन्हें यहां पर विक्रय का स्थान दिया गया है. इससे उनकी अच्छी आय हो रही है और लोगों को भी शुद्ध घरेलू उत्पाद मिल रहे हैं. एक ओर अन्य महिला सदस्य मीना ने बताया कि वह लोग शुद्ध ऑर्गेनिक उत्पाद लेकर आए हैं और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत यह बहुत अच्छा प्रयास सरकार ने किया है. इससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी.

दूसरी तरफ विकास खंड नाहन की ट्रेनिंग प्रभारी बबीता चौहान ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार क्षेत्र की सभी महिला स्वयं सहायता समूहों को स्थान उपलब्ध करवाया गया है, ताकि यह समूह त्योहारों पर अपने उत्पाद विक्रय कर सकें और इनकी आमदनी बढ़ सके. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम स्तर पर महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से सशक्त करने के लिए प्रशिक्षण, ऋण सुविधा और मार्केटिंग जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, ताकि महिलाओं को अपनी आर्थिकी सुदृढ़ करने का एक बेहतर मंच मिल सके. लिहाजा सिरमौर में भी यह एक बेहतर प्रयास किया गया है, जिससे महिलाएं प्रसन्न हैं.

ये भी पढ़ें: जज्बे को सलाम: दिव्यांग होने के बाद भी विवेक ने नहीं हारी हिम्मत, पुश्तैनी कारोबार को बढ़ा रहे आगे

ये भी पढ़ें: जय हिंद! आज के ही दिन 24 साल की उम्र में शहीद हो गए थे हिमाचल के मेजर सोमनाथ शर्मा

Last Updated : Nov 3, 2021, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.