ETV Bharat / city

सामाजिक बुराइयों के खिलाफ खड़े होंगे एक्स सर्विसमैन, भूतपूर्व सैनिकों का बनाया जाएगा संगठन - ex-servicemen meeting in nahan

जिला सिरमौर के भूतपूर्व सैनिकों के साथ आयोजित बैठक में मेजर जनरल अतुल कौशिक ने भूतपूर्व सैनिकों की अनेक समस्याओं पर चर्चा की. साथ ही उन्हें समाज में अहम भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित किया. अतुल कौशिक ने कहा कि सामाजिक बुराइयों को दूर कर समाज को सभ्य बनाने में भूतपूर्व सैनिकों का संगठन अपनी विशेष भूमिका निभाएगा. इसके लिए भूतपूर्व सैनिक संगठन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

ex-servicemen meeting in nahan
ex-servicemen meeting in nahan
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 6:07 PM IST

नाहनः हिमाचल प्रदेश में सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अब भूतपूर्व सैनिक भी अपना अहम योगदान देंगे. इसके लिए जिला स्तर पर भूतपूर्व सैनिकों का संगठन बनाया जाएगा. यह बात हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण नियामक आयोग के चेयरमैन सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कौशिक ने नाहन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहीं.

इससे पूर्व जिला के भूतपूर्व सैनिकों के साथ आयोजित बैठक में मेजर जनरल अतुल कौशिक ने भूतपूर्व सैनिकों की अनेक समस्याओं पर चर्चा की. साथ ही उन्हें समाज में अहम भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित किया. सर्किट हाउस में बैठक के बाद मेजर जनरल अतुल कौशिक ने प्रेसवार्ता को भी संबोधित किया.

वीडियो.

मीडिया से बात करते हुए मेजर जनरल अतुल कौशिक ने कहा कि सामाजिक बुराइयों को दूर कर समाज को सभ्य बनाने में भूतपूर्व सैनिकों का संगठन अपनी विशेष भूमिका निभाएगा. इसके लिए भूतपूर्व सैनिक संगठन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. अतुल कौशिक ने बताया कि जिला में बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक है. समाज को बेहतर बनाने के लिए भूतपूर्व सैनिक अपना बेहतर योगदान दे सकते हैं.

इसी कड़ी में जिला स्तर पर भूतपूर्व सैनिकों का संगठन बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह संगठन शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के लिए पेरेंट्स यूनियन के साथ मिलकर काम करेगा. युवाओं को नशे से दूर रखने में अपना सहयोग देगा. सैनिक संगठन ग्रामीण स्तर पर युवाओं के लिए खेल मैदान बनाने और युवाओं का रुझान खेल के प्रति बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा, जिसके लिए सरकार से भी चर्चा की जाएगी.

मेजर जनरल अतुल कौशिक ने बताया कि स्कूल-कॉलेजों में एनसीसी को कंपलसरी तौर पर लागू करने के लिए भी सरकार से आग्रह किया जाएगा, ताकि सेना का जो डिसिप्लिन और संस्कार है, वह बच्चों में शुरू से पैदा किए जा सके. साथ ही यह बच्चे आने वाले समय में अपना और देश का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों का संगठन समाजिक बुराइयों के तहत जीरो टॉलरेंस के तहत कार्य करेगा.

प्रेसवार्ता से पूर्व मेजर जनरल अतुल कौशिक ने भूतपूर्व सैनिकों के साथ सामाजिक बुराइयों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही इन बुराइयों को कैसे दूर किया जा सकता है. इस पर भी भूतपूर्व सैनिकों से उनकी राय जानी.

ये भी पढ़ें- विक्रमादित्य पहुंचे पांवटा साहिब, कार्यकार्ताओं को एकजुट होकर काम करने के दिए निर्देश

ये भी पढ़ें- बिलासपुर-लेह रेललाइन में दिखेंगी 13 वन्यप्राणी सेंक्चुरियां, टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

नाहनः हिमाचल प्रदेश में सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अब भूतपूर्व सैनिक भी अपना अहम योगदान देंगे. इसके लिए जिला स्तर पर भूतपूर्व सैनिकों का संगठन बनाया जाएगा. यह बात हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण नियामक आयोग के चेयरमैन सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कौशिक ने नाहन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहीं.

इससे पूर्व जिला के भूतपूर्व सैनिकों के साथ आयोजित बैठक में मेजर जनरल अतुल कौशिक ने भूतपूर्व सैनिकों की अनेक समस्याओं पर चर्चा की. साथ ही उन्हें समाज में अहम भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित किया. सर्किट हाउस में बैठक के बाद मेजर जनरल अतुल कौशिक ने प्रेसवार्ता को भी संबोधित किया.

वीडियो.

मीडिया से बात करते हुए मेजर जनरल अतुल कौशिक ने कहा कि सामाजिक बुराइयों को दूर कर समाज को सभ्य बनाने में भूतपूर्व सैनिकों का संगठन अपनी विशेष भूमिका निभाएगा. इसके लिए भूतपूर्व सैनिक संगठन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. अतुल कौशिक ने बताया कि जिला में बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक है. समाज को बेहतर बनाने के लिए भूतपूर्व सैनिक अपना बेहतर योगदान दे सकते हैं.

इसी कड़ी में जिला स्तर पर भूतपूर्व सैनिकों का संगठन बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह संगठन शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के लिए पेरेंट्स यूनियन के साथ मिलकर काम करेगा. युवाओं को नशे से दूर रखने में अपना सहयोग देगा. सैनिक संगठन ग्रामीण स्तर पर युवाओं के लिए खेल मैदान बनाने और युवाओं का रुझान खेल के प्रति बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा, जिसके लिए सरकार से भी चर्चा की जाएगी.

मेजर जनरल अतुल कौशिक ने बताया कि स्कूल-कॉलेजों में एनसीसी को कंपलसरी तौर पर लागू करने के लिए भी सरकार से आग्रह किया जाएगा, ताकि सेना का जो डिसिप्लिन और संस्कार है, वह बच्चों में शुरू से पैदा किए जा सके. साथ ही यह बच्चे आने वाले समय में अपना और देश का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों का संगठन समाजिक बुराइयों के तहत जीरो टॉलरेंस के तहत कार्य करेगा.

प्रेसवार्ता से पूर्व मेजर जनरल अतुल कौशिक ने भूतपूर्व सैनिकों के साथ सामाजिक बुराइयों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही इन बुराइयों को कैसे दूर किया जा सकता है. इस पर भी भूतपूर्व सैनिकों से उनकी राय जानी.

ये भी पढ़ें- विक्रमादित्य पहुंचे पांवटा साहिब, कार्यकार्ताओं को एकजुट होकर काम करने के दिए निर्देश

ये भी पढ़ें- बिलासपुर-लेह रेललाइन में दिखेंगी 13 वन्यप्राणी सेंक्चुरियां, टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.