पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के कफोटा बाजार व आसपास के गांव में बीते 20 दिनों से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली की समस्या से परेशान सोमवार को लोगों ने बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया.
कार्यालय में बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे. ऐसे में लोगों ने कर्मचारियों से अधिशासी अभियंता का नंबर लिया और उनसे बात करने पर भी वे सतुंष्ट नहीं हुए. लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों ने कहा कि विभाग न तो समय पर ट्रांसफॉर्म को बदलता है और न ही मरम्मत के कार्य को समय पर पूरा किया जाता है. इससे लोगों को परेशानियां सहनी पड़ती हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ सर्दी ने कहर ढाया है और दूसरी ओर बिजली की लो वोल्टेज के चलते सभी काम अधर में लटक रहे हैं. बिना बिजली के बच्चे हो या बुजुर्ग सभी का जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि इन बच्चों के परीक्षाओं के दिन हैं और बिजली न होने के कारण उन्हें पढ़ने में भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं. लोगों ने विभाग व प्रशासन से जल्द लो वोल्टेज की समस्या को हल करने के लिए कहा. बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता दर्शन सिंह ने बताया कि कफोटा वासियों की समस्या उन तक पहुंच गई है उन्होंने सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दे दिए हैं कि इस समस्याओं को जल्द दूर किया जाए ताकि गांव के लोगों को राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें- मानव तस्करी की आरोपी सपना शूटर नाहन से गिरफ्तार, महाराष्ट्र सहित उत्तर भारत में सक्रिय था गिरोह