ETV Bharat / city

5 दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण का हुआ समापन, विधानसभा अध्यक्ष ने युवाओं से कही ये बात

author img

By

Published : Aug 9, 2019, 8:11 PM IST

युवा सेवा व खेल विभाग द्वारा नाहन में चल रहे 5 दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने किया. राजीव बिंदल ने कहा कि आज युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है, जिन्होंने 370 व 35ए का एक ऐसा महत्वकांशी निर्णय लिया.

पुरुस्कार देते विधानसभा अध्यक्ष

नाहन: युवा सेवा व खेल विभाग द्वारा नाहन में चल रहे 5 दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने किया. समापन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश भर से आए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

दरअसल 5 दिनों से नाहन में चल रहे इस शिविर में युवाओं को नेतृत्व के बारे प्रशिक्षण और सरकारी योजनाओं के बारे भी जागरूक किया गया, ताकि वह स्वरोजगार, कृषि इत्यादि के बारे में जानकारी हासिल कर सके. इसके अलावा शिविर के दौरान विभिन्न स्त्रोत व्यक्तियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यक्रमों के बारे में युवाओं को जागरूक किया.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि खेल विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में 76 ब्लाकों से दो-दो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है. इस दौरान प्रतिभागियों ने 5 दिनों तक आपसी तालमेल बिठाते हुए जीवन के गुणों का किस तरह से विकास किया जा सके, उसकी शिक्षा ली. उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवाओं में विभिन्न प्रकार की क्षमताएं है, उन क्षमताओं को विकसित करने के लिए वर्तमान सरकार बेहतरीन काम करने का प्रयास कर रही है.

वीडियो

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आज युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है, जो किसी भी चीज की चिंता किए बिना देश की एकता व अखंडता के लिए बड़े से बड़े निर्णय लेते हुए धारा 370 व 35ए का एक ऐसा महत्वकांशी निर्णय ले सकते हैं.

बता दें कि इस शिविर में लाहौल स्पीति को छोड़ 11 जिलों के 150 युवाओं ने हिस्सा लिया. इस तरह के प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से जहां युवाओं का मार्गदर्शन किया गया. वहीं युवा एक दूसरे की संस्कृति से भी रुबरू-रुबरु हुए.

नाहन: युवा सेवा व खेल विभाग द्वारा नाहन में चल रहे 5 दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने किया. समापन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश भर से आए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

दरअसल 5 दिनों से नाहन में चल रहे इस शिविर में युवाओं को नेतृत्व के बारे प्रशिक्षण और सरकारी योजनाओं के बारे भी जागरूक किया गया, ताकि वह स्वरोजगार, कृषि इत्यादि के बारे में जानकारी हासिल कर सके. इसके अलावा शिविर के दौरान विभिन्न स्त्रोत व्यक्तियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यक्रमों के बारे में युवाओं को जागरूक किया.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि खेल विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में 76 ब्लाकों से दो-दो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है. इस दौरान प्रतिभागियों ने 5 दिनों तक आपसी तालमेल बिठाते हुए जीवन के गुणों का किस तरह से विकास किया जा सके, उसकी शिक्षा ली. उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवाओं में विभिन्न प्रकार की क्षमताएं है, उन क्षमताओं को विकसित करने के लिए वर्तमान सरकार बेहतरीन काम करने का प्रयास कर रही है.

वीडियो

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आज युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है, जो किसी भी चीज की चिंता किए बिना देश की एकता व अखंडता के लिए बड़े से बड़े निर्णय लेते हुए धारा 370 व 35ए का एक ऐसा महत्वकांशी निर्णय ले सकते हैं.

बता दें कि इस शिविर में लाहौल स्पीति को छोड़ 11 जिलों के 150 युवाओं ने हिस्सा लिया. इस तरह के प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से जहां युवाओं का मार्गदर्शन किया गया. वहीं युवा एक दूसरे की संस्कृति से भी रुबरू-रुबरु हुए.

Intro:-विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने प्रदेश भर से आए युवाओं से किया आहवान
-नाहन में 5 दिवसीय राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर संपन्न 
-लाहौल स्पीति को छोड़ 11 जिलों के करीब 150 युवाओं ने लिया हिस्सा 
नाहन। युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा नाहन में चल रहा 5 दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया है। समापन समारोह के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर खेल विभाग के उपनिदेशक सुबौध रमौल सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। समापन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश भर से आए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 


Body:दरअसल 5 दिनों से नाहन में चल रहे इस शिविर में जहां युवाओं को नेतृत्व बारे प्रशिक्षण दिया गया, वहीं उन्हें सरकारी योजनाओं बारे भी जागरूक किया गया, ताकि वह स्वरोजगार, कृषि इत्यादि के बारे में जानकारी हासिल कर सके। शिविर के दौरान विभिन्न स्त्रोत व्यक्तियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यक्रमों बारे युवाओं को जागरूक किया। इस शिविर में लाहौल स्पीति को छोड़ 11 जिलों के 150 युवाओं ने हिस्सा लिया। 
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि खेल विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में 76 ब्लाकों से दो-दो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतिभागियों ने 5 दिनों तक आपसी तालमेल बिठाते हुए जीवन के गुणों का किस तरह से विकास किया जा सके, उसकी शिक्षा ली। युवाओं के विकास के लिए इस तरह के प्रशिक्षण शिविर अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रदेश के युवाओं में विभिन्न प्रकार की क्षमताएं है, उन क्षमताओं को विकसित करने के लिए वर्तमान सरकार बेहतरीन काम करने का प्रयास कर रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने युवाओं से आहवान किया कि आज युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है, जो किसी भी चीज का चिंता किए बिना देश की एकता व अखंडता के लिए बड़े से बड़े निर्णय लेते हुए धारा 370 व 35ए का एक ऐसा महत्वकांशी निर्णय ले सकते हैं, हिम्मत कर सकते हैं, जज्बा दिखा सकते हैं, तो हमारे युवाओं के लिए यह एक बहुत बड़ी प्रेरणा है। अगर हमको देश आगे बढ़ाना है, प्रदेश आगे बढ़ाना है, तो हमें लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना पड़ेगा। 
बाइट: डा. राजीव बिंदल, विधानसभा अध्यक्ष 


Conclusion:बता दें कि इस तरह के प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से जहां युवाओं का मार्गदर्शन किया गया। वहीं युवा एक दूसरे की संस्कृति से भी रूबरू से हुए। इस तरह के प्रशिक्षण शिविर खेल विभाग हर साल युवाओं के लिए आयोजित करता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.