नाहन: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मौजूदा जयराम सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए प्रदेश में कांग्रेस पार्टी कई अभियान चलाकर जयराम सरकार की गलत नीतियों को जनता तक पहुंचा रही है अग्निहोत्री आज दोपहर रेणुका विधानसभा क्षेत्र के संगड़ाह में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हुए थे. मीडिया से बात करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदेश का वह दौरा कर रहे और इस दौरान लोगों से भरपूर समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही और लोग सरकार से तंग आ चुके है. उन्होंने कहा कि हार के डर से सरकार ने प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को टाल दिया. इससे साफ जाहिर है कि सरकार किस स्थिति में खड़ी है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में सरकार विकास करने में असफल रही और मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणाएं करने में लगे हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने यह भी आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार प्रदेश में चोर दरवाजे से भर्तियां की जा रही हैं, जिसमें अपने चहेतों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मौजूदा सरकार की नाकामियों को आम आदमी तक पहुंचाया जाएगा. इस दौरान शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे. इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री का यहां के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
ये भी पढ़ें : जयराम सरकार ने 24 घंटों में रोका अफसरों का महंगाई भत्ता, जानिए क्या है कारण
ये भी पढ़ें : हिमाचल का मौसम: आगामी 48 घंटों तक जारी रहेगा बारिश का दौर, विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट