पांवटा साहिब: कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए लगातार अपील कर रही है. प्रशासान द्वारा जारी हर गाइडलाइन में लोगों को एक मीटर दूरी का डिस्टेंस बनाए रखने को कहा जा रहा है.
पांवटा साहिब में शनिवार को गोंदपुर ई.एस.आई डिस्पेंसरी में मजदूर जब उपचार करवाने के लिए पहुंचे तो भीड़ का आलम बहुत ज्यादा बढ़ गया था. डॉक्टर के देर से आने पर डिस्पेंसरी में भीड़ ज्यादा ही हो गई. इस दौरान लोग सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को भी भूल गए.
बीएमओ अजय देवगन ने बताया कि गोंदपुर उद्योग स्थित ई.एस.आई डिस्पेंसरी में तैनात डॉक्टर को सही ढंग से निर्देश जारी कर दिए गए हैं. लोगों को भी 1 मीटर डिस्टेंस बनाने के लिए लगातार डॉक्टर व उनकी टीम जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से सरकार की ओर से जारी गाइडलान का पालन करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: सब्जी मंडी हमीरपुर में सुधरे हालात, मांग के अनुसार पहुंच रही सब्जियां