नाहन: उपमंडल नाहन में किसान सभा के राज्य अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर की अध्यक्षता में किसान सभा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में किसानों ने वर्तमान जयराम सरकार व पूर्व में रही कांग्रेस सरकार से 3 सवाल पूछे हैं.
किसान सभा के राज्य अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने बताया कि बंदरों की समस्या कांग्रेस और भाजपा की सरकार हल करने में असफल रही है. उन्होंने बताया कि किसान सभा के प्रयासों से बंदरों को वर्मिन घोषित किया गया है और लोग उन्हें मार सकते हैं, लेकिन प्रदेश सरकार आज भी लाखों रुपये खर्च करके नसबंदी करवा रही है.
किसान सभा के राज्य अध्यक्ष कुलदीप तंवर ने बताया कि सरकार बंदरों को लेकर निर्यात पर योजना बनाएं या वैज्ञानिक कलिंग पर विचार करे. उन्होंने बताया कि बंदरों को मारने के लिए सेंटिफिक कलिंग का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा रहा है.
कुलदीप तंवर ने सवाल पूछते हुए कहा कि सरकार बंदरों की नसबंदी पर क्यों करोड़ों रुपए फिजूल खर्च कर रही है. तीसरा सवाल करते हुए तंवर ने कहा कि जिस समय बंदरों को एक साल तक वर्मिन घोषित किया गया, तो इन बंदरों को मारने के लिए साइंटिफिक कलिंग का इस्तेमाल क्यों नहीं जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन तीनों मुद्दों को लेकर सरकार पूरी तरह से मौन है, जिसका जवाब सरकार को देना चाहिए..