रेणुका जी: अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृह नगर संगड़ाह में पार्क का निर्माण कार्य स्थानीय एसडीएम के निर्देशों के बाद शुरू हो चुका हैं. पार्क में दीवारों के निर्माण संबंधी कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि फैंसिंग, गेट और ब्युटीफिकेशन का काम शेष है. वहीं, राजस्व विभाग द्वारा डिग्री कॉलेज संगड़ाह के पास मंडोली नामक स्थान पर इसके लिए करीब 8 बीघा 11 बिस्वा भूमि उपलब्ध करवाई गई है.
डीसी के दौरे के बाद काम में आई तेजी
बता दें कि 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्त्री शक्ति पुरस्कार से पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी को सम्मानित किया गया था. डीसी आरके परूथी द्वारा 19 दिसंबर 2019 को पार्क का निरीक्षण किए जाने के बाद करीब बारह साल से लंबित उक्त पार्क के निर्माण में तेजी आई थी. विभिन्न स्थानीय संगठनों की शिकायत के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा पहली अगस्त 2016 को दिए गए निर्देशों के बाद उक्त पार्क के लिए शुरुआती बजट व सरकारी जमीन का प्रावधान हुआ था.
भाषा विभाग तैयार कर रहा प्रपोजल
एसडीएम संगड़ाह डॉ. विक्रम नेगी ने बताया कि वो शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी और पंचायत सचिव को उक्त पार्क का निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त डॉ. आरके परूथी द्वारा उक्त पार्क का निर्माण कार्य के लिए तीन माह की अवधि निर्धारित की गई थी. उन्होंने बताया कि स बहुचर्चित पार्क में आर्ट गैलरी बनाने तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किंकरी देवी की प्रतिमा लगाने की प्रपोजल भाषा विभाग द्वारा तैयार की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में खाद्य आपूर्ति विभाग चलाएगा विशेष अभियान, लोगों को किया जाएगा जागरूक