पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में तारूवाला विद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर में रखे 33 जमातियों को बुधवार देर शाम घर भेज दिया गया है. गुरुवार को सभी लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शाम को प्रशासन ने इन्हें घर जाने की अनुमति दे दी है.
बता दें कि तारूवाला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पिछले करीब 1 महीने से इन 33 जमातियों में नेरवा-चौपाल से 5, सोलन जिला के नालागढ़ से 10, दिल्ली से 9, कालका से 7, बिलासपुर जिले से 1, चंडीगढ़ से 1 व्यक्ति शामिल थे.
वहीं, एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने बताया कि प्रशासन ने इनके लिए सात गाड़ियां मुहैया करवाई हैं, जोकि कल सुबह तक इन्हें अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाएंगे. इसके साथ ही सभी को बकायदा फिटनेस सर्टिफिकेट और पास दिए गए हैं, जिससे उन्हें सीमाओं पर किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि सिरमौर जिला कोरोना मुक्त हो चुका है. यहां पर 35 जमाती पहुंचे थे. पहले एक पॉजिटिव मामला आया था, जिसके 14 दिन के बाद एक और जमाती पॉजिटिव आया. दोनों सोलन के नालागढ़ और बद्री के रहने वाले थे और यहां पर मौजूद थे. 33 जमातियों के सैंपल निगेटिव आने से अब सिरमौर जिला बिल्कुल सुरक्षित हो गया है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार प्रयासरत थी.
ये भी पढ़ें: 3 दिन में 50 लाख की शराब पी गए बिलासपुरवासी, प्रतिदिन 6 घंटे खुल रहीं लिकर शॉप