नाहन: सिरमौर जिले को जल्द ही इंडोर शूटिंग रेंज की सुविधा मिलेगी. जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की जिले में यह पहली शूटिंग रेंज होगी. 10 मीटर की इस शूटिंग रेंज के तैयार होने के बाद जिले के उन युवाओं को बड़ा लाभ मिल सकेगा, जो शूटिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. यही नहीं शूटिंग रेंज की ऊपरी मंजिल में कबड्डी या इंडोर की (Indoor shooting range in Sirmaur) सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विभाग प्रयासरत है.
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी मनुज शर्मा ने बताया कि खेल विभाग नाहन, जिले की अपनी पहली 10 मीटर की इंडोर शूटिंग रेंज का निर्माण करवाने जा रहा है. शूटिंग रेंज के निर्माण का कार्य प्रगति पर है और जल्द ही यह शूटिंग रेंज बनकर तैयार होगी. इसके बनने से युवाओं को काफी लाभ होगा.
उन्होंने बताया कि इसी शूटिंग रेंज के ऊपर एक अन्य भवन तैयार किया जाएगा, जिसे कबड्डी इंडोर इत्यादि के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. डॉ. बिंदल ने बताया कि इसके अलावा चौगान मैदान के समीप भी इंडोर टेबलटेनिस व सक्वेश के कार्य को भी जल्द पूरा किया जाएगा. इसको लेकर न्यायालय से हरी झंडी मिल गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह से नाहन में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा अनेक कार्य करवाए जा रहे हैं.