ETV Bharat / city

HRTC कर्मियों ने मनाया विश्वकर्मा दिवस, वर्कशॉप में की औजारों की पूजा-अर्चना

हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय नाहन में विश्वकर्मा दिवस पर औजारों और मशीनों की साफ-सफाई कर उनकी पूजा की. वहीं, भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर अपना काम शुरु किया. आरएम नाहन डिपो संजीव बिष्ट ने सभी लोगों को विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दी है.

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 1:13 PM IST

विश्वकर्मा दिवस
HRTC नाहन

नाहन: दीपावली के एक दिन बाद देश भर में विश्वकर्मा दिवस मनाया जा रहा है. बता दें कि इस दिन विशेष रुप से कामगारों द्वारा संसार के रचयिता भगवान विश्वकर्मा के साथ औजारों की पूजा-अर्चना की जाती है. जिला सिरमौर में विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया गया.

हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय नाहन में विश्वकर्मा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. निगम के सभी कर्मचारियों ने जहां एचआरटीसी की कर्मशाला में इस दौरान संसार के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की, तो वहीं औजारों व मशीनों की भी पूजा कर अपने कार्य की शुरुआत की.

HRTC

हिमाचल पथ परिवहन निगम के नाहन स्थित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजीव बिष्ट ने सभी कर्मचारियों को विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि आज सभी कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा के साथ-साथ मशीनों व औजारों की पूजा-अर्चना कर कार्य की शुरूआत की है. कामगारों ने भगवान विश्वकर्मा से मंगल भविष्य की कामना की और उनके बताए मार्ग पर आगे बढ़ने का प्रण भी लिया.

गौरतलब है कि विश्वकर्मा देव शिल्पकार माने जाते हैं. जिनका जन्म समुद्र मंथन से हुआ था. भगवान विश्वकर्मा की जयंती वैसे तो 17 सितंबर को होती है, लेकिन गोवर्धन पूजा के दिन इनकी विशेष पूजा किए जाने का प्रावधान है. भगवान विश्वकर्मा देवताओं के वास्तुकार माने गए हैं. हिन्दू धर्म में विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है.

फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर, मिस्त्री, कारीगर, शिल्पकार, फर्नीचर बनाने वाले, मशीनों पर काम करने वाले लोग इस दिन मशीनों-औजारों आदि की साफ सफाई करते हैं. पूजा करते हैं और श्रद्धापूर्वक भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया जाता है.

ये भी पढ़ें : CM जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की बधाई दी

नाहन: दीपावली के एक दिन बाद देश भर में विश्वकर्मा दिवस मनाया जा रहा है. बता दें कि इस दिन विशेष रुप से कामगारों द्वारा संसार के रचयिता भगवान विश्वकर्मा के साथ औजारों की पूजा-अर्चना की जाती है. जिला सिरमौर में विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया गया.

हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय नाहन में विश्वकर्मा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. निगम के सभी कर्मचारियों ने जहां एचआरटीसी की कर्मशाला में इस दौरान संसार के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की, तो वहीं औजारों व मशीनों की भी पूजा कर अपने कार्य की शुरुआत की.

HRTC

हिमाचल पथ परिवहन निगम के नाहन स्थित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजीव बिष्ट ने सभी कर्मचारियों को विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि आज सभी कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा के साथ-साथ मशीनों व औजारों की पूजा-अर्चना कर कार्य की शुरूआत की है. कामगारों ने भगवान विश्वकर्मा से मंगल भविष्य की कामना की और उनके बताए मार्ग पर आगे बढ़ने का प्रण भी लिया.

गौरतलब है कि विश्वकर्मा देव शिल्पकार माने जाते हैं. जिनका जन्म समुद्र मंथन से हुआ था. भगवान विश्वकर्मा की जयंती वैसे तो 17 सितंबर को होती है, लेकिन गोवर्धन पूजा के दिन इनकी विशेष पूजा किए जाने का प्रावधान है. भगवान विश्वकर्मा देवताओं के वास्तुकार माने गए हैं. हिन्दू धर्म में विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है.

फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर, मिस्त्री, कारीगर, शिल्पकार, फर्नीचर बनाने वाले, मशीनों पर काम करने वाले लोग इस दिन मशीनों-औजारों आदि की साफ सफाई करते हैं. पूजा करते हैं और श्रद्धापूर्वक भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया जाता है.

ये भी पढ़ें : CM जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की बधाई दी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.